Home देश/विदेश China Japan Tension | Japan to supply destroyer to philippines | जापान-फिलीपींस...

China Japan Tension | Japan to supply destroyer to philippines | जापान-फिलीपींस मिलिट्री सहयोग से चीन में बढ़ा तनाव

35
0

[ad_1]

Last Updated:

चीन जापान पर जीत का 80 साल पूरा होने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, जबकि जापान फिलीपींस को छह विध्वंसक जहाज देने जा रहा है. इससे साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ सकता है.

जापान ने चीन को जख्म देने की कर ली तैयारी, फिलीपींस को भेजे घातक जहाज

जापान ने फिलीपींस को छह विध्वंसक जहाज देने का फैसला किया है

हाइलाइट्स

  • जापान फिलीपींस को छह विध्वंसक जहाज देगा.
  • चीन ने जापान-फिलीपींस गठजोड़ पर ऐतराज जताया.
  • साउथ चाइना सी में तनाव बढ़ने की आशंका.
चीन जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. जापान पर जीत का जश्न जिसके 80 साल तीन सितंबर को पूरे हो जाएंगे. उधर जापान जख्म देने की तैयारी कर रहा है. जापान अबुकुमा क्लास डिस्ट्रॉयर जहाजों की सप्लाई फिलीपींस को करने जा रहा है. वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार डिफेंस के लिए तेजी से मिलिट्री उपकरण बना रहे जापान छह विध्वंसक जहाज फिलीपींस को देगा. इससे साउथ चाइना सी में चीन की चौधराहट को चुनौती माना जा रहा है. चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है. जापान को इतिहास की याद दिलाई है. साथ ही ताइवान को भी चेतावनी दी है. अगर जापान, फिलीपींस और ताइवान मिल गए तो चीन के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है.

कैसे बढ़ेगा तनाव
कल्पना कीजिए, जुलाई 2025 के अंत में फिलीपींस की नौसेना जापान के पानी में मौजूद अबुकुमा-क्लास डिस्ट्रॉयर जहाज़ों से अभ्यास करती है. ये 2,000 टन के युद्धपोत होते हैं जिनमें पनडुब्बी और दुश्मन जहाजों को मार गिराने वाली मिसाइलें लगी होती हैं. अब इन्हें नए कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस किया जा रहा है, जिससे ये जापान और फिलीपींस के संयुक्त ऑपरेशन में आसानी से इस्तेमाल हो सकें. निश्चित तौर पर ये तनाव बढ़ाएगा.

क्या चीन इसे सीधे चुनौती मान सकता है?
बीजिंग इसे जापान और फिलीपींस की एक छोटी “गुटबंदी” के रूप में देख सकता है, जो दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों को चुनौती देने के लिए बन रही है. यह बात चीन के नेता जियांग की उस चेतावनी को दोहराएगी जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी तीसरे देश को निशाना न बनाया जाए.

चीन कैसे प्रतिक्रिया दे सकता है?
मान लीजिए चीन एक सख्त बयान जारी करता है जिसमें जापान पर पिछले दो जंग की तरह फिर से हमले की तैयारी का आरोप लगाता है. इसके बाद चीन की नौसेना विवादित सेनकाकु-दियाओयू द्वीपों और दक्षिण चीन सागर में गश्त तेज कर देती है.

क्या यह स्थिति और गंभीर हो सकती है?
बिल्कुल हो सकती है. खासकर तब जब फिलीपींस अपने नए जहाजों के साथ युद्धाभ्यास करता है और चीनी जहाज़ उन्हें करीब से ट्रैक करते हैं. जापान कह सकता है कि वह केवल रक्षा सहयोग कर रहा है और उसके संविधान में बदलाव के बाद वह अपने सहयोगियों की मदद कर सकता है. कल्पना कीजिए कि जापान, फिलीपींस और अमेरिका के साथ मिलकर बड़ा युद्धाभ्यास करता है और इन जहाजों की ताकत दिखाता है. इससे चीन और भड़क सकता है.

अगर एक मामूली टक्कर हो जाए. जैसे चीनी जहाज़ फिलीपीनी जहाज़ से टकरा जाए और कुछ सैनिक घायल हो जाएं तो क्या होगा.  दोनों देश एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. चीन माफ़ी की मांग करेगा और जापान अमेरिका से मदद मांगेगा क्योंकि दोनों में सेक्युरिटी पैक्ट है. पूरा असर दक्षिण चीन सागर के ट्रेड रूट पर पड़ेगा. जापान चाहे तो चीन के शिपमेंट रोक सकता है. चीन बदले में जापान से सप्लाई रोक सकता है. लेकिन नुकसान यहां चीन का ज्यादा है इसलिए वो मिलिट्री एक्शन से परहेज नहीं करेगा.

डिस्ट्रॉयर की खूबियां

  • अबुकुमा-वर्ग विध्वंसक स्कोर्ट्स जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (JMSDF) द्वारा डिज़ाइन किए गए बहुउद्देश्यीय जहाज हैं, जो यूबारी और इसुज़ु क्लास के बाद बने हैं.
  • विस्थापन लगभग 2,000 टन है, लंबाई 109 मीटर और चौड़ाई 13.4 मीटर है, जो तटीय रक्षा और गश्त के लिए उपयुक्त है.
  • अधिकतम गति 27 नॉट है, जो दो गैस टरबाइन और दो डीजल इंजनों से संचालित CODOG सिस्टम द्वारा संभव है, जो त्वरित प्रतिक्रिया की सुविधा देता है.
  • सतह के खतरों के लिए 76mm ओटोब्रेडा नौसैनिक तोप और एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) के लिए टाइप 74 ऑक्टुपल लॉन्चर से ASROC रॉकेट से लैस है.
  • दो ट्रिपल 324mm टॉरपीडो ट्यूबों से हल्के टॉरपीडो के लिए सुसज्जित है, जो ASW क्षमताओं को बढ़ाता है.
  • मिसाइलों के खिलाफ करीबी रक्षा के लिए फालानक्स CIWS से सुसज्जित है, हालाँकि Mk.31 RAM मिसाइल सिस्टम का उन्नयन लागू नहीं हुआ.
  • नेवल टैक्टिकल डेटा सिस्टम में OYQ-7 कॉम्बैट डायरेक्शन सिस्टम और OLT-3 जैमर के साथ इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेज़र (ECM) शामिल है.
  • OPS-14 और OPS-28 रडार से सुसज्जित है, हालाँकि ये पुराने सिस्टम हैं जो उन्नत एंटी-एयर क्षमताओं को सीमित करते हैं.
  • आलोक कुमारEditor

    आलोक कुमार न्यूज 18 में हिंदी डिजिटल के संपादक हैं. इनके जिम्मे कई स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. पिछले दो दशकों में यूनीवार्ता, बीबीसी, सहारा, टीवी 9, टाइम्स नेटवर्क और जी ग्रुप में अलग-अलग भूमिकाओं में रहे हैं.

    आलोक कुमार न्यूज 18 में हिंदी डिजिटल के संपादक हैं. इनके जिम्मे कई स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. पिछले दो दशकों में यूनीवार्ता, बीबीसी, सहारा, टीवी 9, टाइम्स नेटवर्क और जी ग्रुप में अलग-अलग भूमिकाओं में रहे हैं.

    homeworld

    जापान ने चीन को जख्म देने की कर ली तैयारी, फिलीपींस को भेजे घातक जहाज

    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here