Home मध्यप्रदेश Agriculture department’s response on urea shortage | यूरिया की किल्लत पर कृषि...

Agriculture department’s response on urea shortage | यूरिया की किल्लत पर कृषि विभाग का जवाब: बैतूल में 58 हजार टन यूरिया उपलब्ध; एक सप्ताह में 8 हजार टन और आएगा – Betul News

31
0

[ad_1]

किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी।

बैतूल में यूरिया की कमी को लेकर कांग्रेस की चेतावनी के बाद कृषि विभाग ने स्थिति स्पष्ट की है। विभाग के अनुसार जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।

.

जिले में मक्का का क्षेत्र इस वर्ष बढ़कर 2 लाख 45 हजार 200 हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले साल 2 लाख 11 हजार 235 हेक्टेयर था। क्षेत्र में वृद्धि के कारण यूरिया की मांग बढ़ी है। जिले का यूरिया भंडारण लक्ष्य 60 हजार से बढ़ाकर 70 हजार मीट्रिक टन किया जा रहा है।

किसानों को 52 हजार 570 मीट्रिक टन यूरिया बंटा कृषि विभाग के अनुसार अब तक जिले में 58 हजार 186 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है। इसमें से 52 हजार 570 मीट्रिक टन किसानों को वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में सहकारी समितियों में 1 हजार 43 मीट्रिक टन और निजी विक्रेताओं के पास 435.68 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। 13 जुलाई को एचयूआरएल कंपनी से 1 हजार 500 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। आगामी 6-8 दिनों में 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया की दो से तीन रैक और आने की संभावना है।

किसान कंट्रोल रूम पर कर सकते हैं संपर्क किसानों की सुविधा के लिए कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्या होने पर किसान कंट्रोल रूम के नंबर 9826472982 और 9407250904 पर संपर्क कर सकते हैं। विभाग का मैदानी अमला सभी समितियों और निजी विक्रेताओं पर निरंतर निगरानी रख रहा है।

मक्का में शीतब्लाईट नामक रोग का प्रकोप कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि मक्के में अनुशंसित मात्रा से ज्यादा यूरिया का प्रयोग न करें। ज्यादा यूरिया के प्रयोग से मक्का में शीतब्लाईट नामक रोग का प्रकोप होता है, जिससे मक्के का तना आड़ा होकर गिर जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here