[ad_1]
Last Updated:
डॉली चायवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंचाइजी की घोषणा की है. इसके बाद डॉली चायवाला को उनके बैकग्राउंड और औपचारिक शिक्षा की कमी के लिए ट्रोल किया गया.

हाइलाइट्स
- डॉली चायवाला ने फ्रेंचाइजी की घोषणा की.
- डॉली को बैकग्राउंड और शिक्षा के लिए ट्रोल किया गया.
- डॉली की फ्रेंचाइजी के लिए 1609 से ज्यादा आवेदन मिले.
डॉली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो दिन पहले फ्रेंचाइजी की घोषणा की थी और इस खबर को बनाने तक उनके पास 1609 से ज्यादा एप्लीकेशन भी पहुंच गए हैं. बता दें कि डॉली चायवाला का असली नाम सुनिल पाटिल है और वो नागपुर के रहने वाले हैं. डॉली तब सुर्खियों में आ गए जब माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने उनके साथ कोलेबोरेशन किया. डॉली अब, स्टॉल पर चाय बेचने वाले मामूली इंसान नहीं रहे. बल्कि अब वो अपने बिजनेस को आगे लेकर जाने के बारे में सोच रहे हैं.
ट्रोलर को दिया जवाब, सपोर्ट करने वालों को थैंक यू
एक बयान में डॉली ने उनका साथ देने वालों और सपोर्ट करने वालों को थैंक यू कहा और साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को जोरदार जवाब दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर डॉली का बिजनेस एक्पैंशन प्लान और फ्रेंचाइजी की घोषणा आने के बाद कुछ लोगों ने उनके बैकग्राउंड और एजुकेशन को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की. इस पर डॉली ने कहा कि दूसरों की तरह मुझे स्कूल जाने का मौका नहीं मिला. लेकिन मैंने अपनी चाय की स्टॉल को 20 साल दिए हैं. धूप हो या बरसात, मैंने काम किया है. इस दौरान अच्छे और बुरे दिन देखे. लेकिन ये उम्मीद नहीं छोडी कि एक दिन सब बदल जाएगा. मैंने कभी हार नहीं मानी. आज मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं. लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे गर्व है.
फ्रैंचाइजी की घोषणा करना महज एक बिजनेस एक्पैंडिंंग स्टेप नहीं है. डॉली का कहना है कि यह सिर्फ एक बिजनेस के लिए उठाया गया कदम नहीं है. बल्कि ये उन लाखों लोगों के लिए संभावनाओं का प्रतीक है जो जीवन की शुरुआत केवल एक सपने के साथ करते हैं.
लोग मुझ पर हंस सकते हैं या मुझे नाम दे सकते हैं. लेकिन अगर एक भी लड़का या लड़की बिना पैसे, बिना डिग्री और बिना किसी संबंध के मेरी कहानी देखता है और विश्वास करता है कि वो भी अपना कुछ बना सकते हैं, तो मेरे हर अपमान की कीमत वसूल है.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link


