Home मध्यप्रदेश The girl who was the reason behind Shyam’s murder reveals | श्याम...

The girl who was the reason behind Shyam’s murder reveals | श्याम की हत्या का कारण बनी युवती का खुलासा: बोली- अड़ीबाजी करने आए थे तीनों युवक, चाकू भी उन्हीं ने निकाला; पार्क में हुआ था विवाद – Bhopal News

33
0

[ad_1]

भोपाल में गोविंदपुरा के अंबेडकर पार्क में फैजान बैग ने जिस प्रेमिका के कारण श्याम नाम के युवक की हत्या की, पुलिस ने उस युवती से पूछताछ की है। लड़की ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने अपनी मर्जी से फैजान के साथ पार्क आने की बात कही है। साथ

.

हम दोनों उनका विरोध करते रहे, तब एक आरोपी ने फैजान को लव जिहाद जैसे केस में फंसाने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपियों ने अड़ीबाजी की, डिमांड पूरी नहीं करने पर फैजान को पीटना शुरू कर दिया। तभी आरोपियों में से एक ने अपने पॉकेट में रखे चाकू को निकाला, इसी चाकू को छीनकर फैजान ने उन पर हमला कर दिया। यह सब घटनाक्रम काफी देर तक चला। पुलिस मौके पर आई तब फैजान को पकड़कर थाने ले गई। फैजान और युवती पूर्व में अवधपुरी इलाके में एक ही मोहल्ले में रहा करते थे। दोनों करीब चार सालों से रिलेशन में हैं।

विवाद के दौरान युवती पर भी मारपीट के आरोप लगे

मृतक श्याम के साथी अजय और राहुल के बयानों को पुलिस ने दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब फैजान चाकू से हमला कर रहा था तब युवती उनका साथ दे रही थी। लड़की ने भी उनको चांटे मारे हैं। गोविंदपुरा पुलिस दोनों घायलों के बयानों की तस्दीक कर रही है।

हमले में इस्तेमाल चाकू जब्त

पुलिस ने उस चाकू को जब्त कर लिया है, जिसे फैजान ने श्याम की हत्या के लिए इस्तेमाल किया था। इसी के साथ शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में दोनों पक्षों के बीच किसी तरह की पुरानी रंजिश होने की बात सामने नहीं आई है।

डीसीपी बोले- लड़की ने लगाए अड़ीबाजी के आरोप

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि लड़की ने श्याम और दोनों साथियों पर अड़ीबाजी के आरोप लगाए हैं। विवाद यहीं से शुरू हुआ था। जबकि श्याम के साथियों ने लड़की पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। युवती की भूमिका की जांच कराई जा रही है।

क्या है मामला

आरोपी फैजान पिपलानी इलाके का रहने वाला है। वह आईटीआई में द्वितीय वर्ष का छात्र है। फैजान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गुलाब उद्यान के पास अंबेडकर पार्क में बेंच पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। श्याम भेल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। तीनों युवक पास की ही एक बेंच पर बैठकर बातें कर रहे थे और हंस भी रहे थे।

जब युवकों को एहसास हुआ की पास में बैठा युवक हिंदू युवती के साथ बैठा है तो वह लड़की को समझाइश देने पहुंचे। यहां हुए विवाद के बाद फैजान बैग ने श्याम उसके दोनों साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। पूरा घटनाक्रम गुरुवार का है, इलाज के दौरान शनिवार की सुबह घायल श्याम की मौत हो गई।

घटनाक्रम से जुड़ी है खबर भी पढ़ें…

लव जिहाद के आरोप से भड़का, युवक का मर्डर किया:भोपाल में प्रेमिका के गले में हाथ डालकर बैठा था

भोपाल में लव जिहाद के आरोपों से भड़के एक मुस्लिम युवक फैजान बैग ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी पार्क में अपनी महिला मित्र (हिंदू समुदाय) के साथ गले में हाथ डालकर बैठा था। यहां पहुंचे तीनों युवकों ने हिंदू लड़की को गुमराह करने और लव जिहाद में फंसाने की बात पर बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते हाथापाई होने लगी। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here