Home मध्यप्रदेश Road widening work left incomplete, people troubled by mud and waterlogging |...

Road widening work left incomplete, people troubled by mud and waterlogging | सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा छोड़ा, कीचड़-जलभराव से लोग परेशान: डिंडौरी में पेड़ काटकर सड़क किनारे डाले, बदबू फैल रही – Dindori News

41
0

[ad_1]

पुरानी डिंडौरी तिराहे से मंडला बस स्टैंड तक मार्ग का निर्माण होना था।

डिंडौरी नगर परिषद ने शुरू किया सड़क चौड़ीकरण का काम अधूरा छोड़ दिया है। पुरानी डिंडौरी तिराहे से मंडला बस स्टैंड तक का यह काम ठेकेदार ने बीच में ही रोक दिया है।

.

वार्ड 11 के निवासी लक्ष्मण प्रसाद मरावी ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क की पटल खोदकर छोड़ दी है। बड़े-बड़े पेड़ काटकर सड़क किनारे डाल दिए गए हैं। नगर परिषद को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पानी भरने से मच्छर बढ़ रहे

स्थिति यह है कि लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। कीचड़ और पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों के कचरा डालने से बदबू भी फैल रही है।

ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ा

वार्ड नंबर 14 के पार्षद पति हरिहर पाराशर ने बताया कि नगर परिषद ने पार्षदों को भी काम शुरू होने की जानकारी नहीं दी। वार्ड में बड़े वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। ठेकेदार को मना करने के बावजूद उसने काम शुरू किया और फिर बीच में ही छोड़ दिया।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने कहा कि उनके वार्ड के लोगों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वे अधिकारियों से बात कर ठेकेदार से बारिश के दौरान आवागमन की व्यवस्था करवाएंगी।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here