इंदौर में जुलाई माह अब तक मौसम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। बीते 13 दिनों में शहर में एक इंच भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। वही सीजन में अभी तक सिर्फ 6 इंच बारिश ही हुई है, जो औसत से 28 फीसदी कम है। इसके विपरीत, हर दिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दिन का पारा 29.2 पर रहा जो शुक्रवार से कम जरूर रहा क्योंकि ठंडी हवाएं चलती रही। वहीं रात का पारा 24.2 पर रहा जो शुक्रवार से समान ही रहा। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। यह जुलाई माह का अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा, जो गर्मी का अहसास कराता है।
यह भी पढ़ें…
Indore News: लव जिहाद फंडिंग, पार्षद कादरी की तलाश में दिल्ली से कश्मीर पहुंची पुलिस
मौसम साफ, उमस पड़ने लगी
रविवार की सुबह से आसमान साफ रहा, हालांकि दिन के दौरान कुछ समय के लिए बादल भी छाए। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों में एक नया मौसमी सिस्टम बन सकता है, जिससे इंदौर में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। इस बार जुलाई की शुरुआत बेहद कमजोर रही है। अब तक जुलाई में सबसे अधिक 6.1 मिमी बारिश 6 जुलाई को दर्ज की गई है, जबकि बाकी के 11 दिन बेहद शुष्क रहे।
रोज सुबह एक जैसा रहता है मौसम
इन दिनों इंदौर में हर सुबह एक जैसे हालात नजर आते हैं। हल्की ठंडक के साथ साफ आसमान और हल्के बादल। बीते दो दिनों से शहर में रिमझिम फुहारें भी नहीं हुई हैं, जिससे उमस तो कम रही, लेकिन ठंडक का असर नहीं दिखा। इस मानसून सीजन में अब तक कुल 154.7 मिमी यानी लगभग 6 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य आंकड़ों से काफी कम मानी जा रही है।
सावन से उम्मीद, झमाझम बारिश बढ़ा सकती है जलस्तर
सावन माह की शुरुआत के साथ ही लोगों को झमाझम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले नए सिस्टम से इंदौर सहित पूरे संभाग में अच्छी वर्षा हो सकती है। अभी महीने के 18 दिन शेष हैं, ऐसे में यदि तेज बारिश होती है तो शहर के जलाशयों, तालाबों और कुओं का जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है। फिलहाल, शहरवासी आसमान की ओर निगाहें टिकाए हुए हैं, इंतजार है तो सिर्फ राहत की बारिश का।