[ad_1]
शाजापुर में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने रविवार को कलेक्ट्रेट का रुख किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एसडीएम मनीषा वास्कले को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
.
शिक्षकों ने पहले राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में सभा की। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला अध्यक्ष दिनेश मंडलोई ने प्रमुख मांगों की जानकारी दी। इनमें ई-अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करना शामिल है। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग भी की गई है।

शिक्षकों ने नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता देने की मांग रखी है। पदोन्नति और क्रमोन्नति आदेश जारी कर एरियर्स का भुगतान करने की मांग भी प्रमुख है। अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में छूट देकर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को रोजगार देने की मांग की गई है।
हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने और अध्यापक संवर्ग की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। संघ ने सरकार से शिक्षकों की समस्याओं पर संवेदनशील रवैया अपनाते हुए जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है।
[ad_2]
Source link

