[ad_1]
Last Updated:
Bihar Voter List Revision: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. मुकेश सहनी, शकील अहमद खान, राजेश राम के साथ मौजूद तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव आयोग…और पढ़ें
पटना में प्रेस कान्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव,
हाइलाइट्स
- तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म 80% जमा होने के चुनाव आयोग के दावे को नकारा.
- तेजस्वी ने वीडियो दिखाकर बताया कि फॉर्म सड़कों पर फेंके जा रहे, इसे ‘आई-वॉश’ कहा.
- राजेश राम और मुकेश सहनी ने EC से दावों के सबूत मांगे, ‘वोटबंदी’ रोकने की अपील की.
प्रवासी मतदाताओं को को लेकर उठाए सवाल
‘वोटबंदी’ करार देते हुए नोटबंदी से तुलना
इसी प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने EC को चुनौती दी कि 80% फॉर्म जमा और अपलोड का सबूत पेश करे. उन्होंने कहा, “BLO मतदाताओं के दरवाजे पर नहीं दिख रहे और फॉर्म सड़कों पर फेंके मिल रहे हैं. मुकेश सहनी ने इसे ‘वोटबंदी’ करार देते हुए नोटबंदी से तुलना की और कहा, EC का दायित्व वोटर्स की मदद करना है न कि इशारों पर काम करना. उन्होंने नीतीश, चिराग, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से हस्तक्षेप की अपील की और खुद फॉर्म जमा कर हकीकत जांचने का दावा किया.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
[ad_2]
Source link

