Home मध्यप्रदेश 250 policemen caught 98 warrants in Raisen | रायसेन में 250 पुलिसकर्मियों...

250 policemen caught 98 warrants in Raisen | रायसेन में 250 पुलिसकर्मियों ने 98 वारंटी पकड़े: कांबिंग गश्त में रातभर कार और बाइक चालकों की तलाशी ली – Raisen News

17
0

[ad_1]

रायसेन जिले में शनिवार रात को पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। रात 10 बजे से शुरू हुए इस कांबिंग गश्त में एसपी पंकज कुमार पांडे और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में 250 पुलिसकर्मी शामिल हुए।

.

पुलिस ने इस दौरान 56 गिरफ्तारी वारंट और 42 अस्थाई वारंटी वाले आरोपियों को पकड़ा। एसपी पांडे ने देवनगर थाने में पुलिसकर्मियों को अभियान की जानकारी दी। एएसपी खरपुसे ने कोतवाली रायसेन और सांची का दौरा किया। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने कोतवाली में थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए।

रात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस ने वाहनों की विशेष जांच की। कार और मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी ली गई। वाहनों में अवैध सामान और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। एसपी पांडे ने बताया कि यह अभियान अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए चलाया गया। पुलिस के द्वारा लगातार जिले में अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here