Home मध्यप्रदेश 2 to 6 hours power cut in Datia today | दतिया में...

2 to 6 hours power cut in Datia today | दतिया में आज 2 से 6 घंटे बिजली कटौती: सुबह 10 बजे से होगा मेंटेनेंस; शहर-ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी – datia News

15
0

[ad_1]

बिजली कंपनी ने रविवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की है। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कंपनी 33/11 केवी ठंडी सड़क सब स्टेशन और 11 केवी लाइन पर मेंटेनेंस करेगी।

.

इसके चलते 2 घटे बिजली बंद रहेगी। इसमें हरदौल मोहल्ला, तलैया मोहल्ला, भटियारा मोहल्ला, पटवा तिराहा, किला चौक और छोटा बाजार समेत कई इलाके शामिल हैं। एयरपोर्ट फीडर, अगरबत्ती फैक्ट्री, मुक्तिधाम और मेडिकल कॉलेज हॉस्टल क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

‘समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है’ ग्रामीण क्षेत्रों में रिछारी, बीकर, परासरी, सिलोरी, खोड़न, लमकना, बड़ौनकला, बरगांय, बसई, बगेदारी और धीरपुरा आबादी फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here