Home देश/विदेश शिवराज सिंह चौहान के ‘मामा’ वाले अंदाज ने मोहा सबका मन, घायल...

शिवराज सिंह चौहान के ‘मामा’ वाले अंदाज ने मोहा सबका मन, घायल शख्स को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

44
0

[ad_1]

Last Updated:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दरियादिली से एक बार फिर से लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने एक घायल शख्स को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.

शिवराज के मामा वाले अंदाज ने मोहा सबका मन, घायल को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

शिवराज सिंह चौहान ने घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा.(Image:IANS)

भोपाल. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानवीय और दरियादिल अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. रविवार को भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय उन्होंने चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल एक युवक की मदद की. उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर न केवल घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर लोगों का दिल भी जीत लिया.

दरअसल शिवराज सिंह चौहान रविवार को अवधपुरी में जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था. तभी ब्रिज पर भीड़ और हादसे का दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया. मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक युवक हादसे में घायल हो गया था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी. शिवराज ने बिना देर किए घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर घायल का तुरंत और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बात सिर्फ सीट की नहीं… शिवराज चौहान की एयर इंडिया से नाराजगी की असल वजह क्या थी? हरियाणा आकर बताया

इतना ही नहीं, उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल भेजकर यह सुनिश्चित किया कि युवक को हर संभव सहायता मिले. उनकी इस संवेदनशीलता ने मौके पर मौजूद लोगों का दिल छू लिया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शिवराज की इस दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जब उन्होंने आम लोगों की मदद के लिए तत्परता दिखाई थी.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

homenation

शिवराज के मामा वाले अंदाज ने मोहा सबका मन, घायल को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here