[ad_1]
Last Updated:
Jai Chaudhary Net Worth- जेडस्केलर (Zscaler) के फाउंडर जय चौधरी अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी बन गए हैं. फोर्ब्स की अमेरिका के सबसे अमीर प्रवासी लिस्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 1,53,414 करोड़ रुपये है. जय का जन…और पढ़ें
जय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की थी.
पढ़ाई को लेकर जय चौधरी बेहद जुनूनी थे. वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे. वे हर सवाल का जवाब ढूंढकर ही मानते थे. स्कूल में जब आधी छुट्टी होती थी तो बाकी बच्चे खेलते थे, मगर जय अपने टीचर से कुछ न कुछ सीख रहे होते थे. अपनी क्लास में वे हमेशा टॉप पर रहे. जय ने स्कूली शिक्षा के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (IIT BHU) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया.
1996 में बनाई पहली कंपनी
2008 में की Zscaler की शुरुआत
जय चौधरी ने 2008 में Zscaler की स्थापना की. यह कंपनी साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है और आज दुनिया की 400 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां इसकी सेवाएं लेती हैं. 2018 में Zscaler का IPO लॉन्च हुआ और यह नैस्डैक में सूचीबद्ध हो गई. फोर्ब्स की लिस्ट में जय की कंपनी Zscaler दुनिया की 2000 बेहतरीन कंपनियों में शामिल है.
[ad_2]
Source link


