[ad_1]
राजनाथ सिंह लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा अनावरण और डाक टिकट विमोचन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया है. आपने देखा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने कितना शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद करीब 14–15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस की मांग की है.”
राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस को भारत की तकनीकी ताकत और रणनीतिक संकल्प का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस अब सिर्फ एक मिसाइल नहीं, भारत के सैन्य आत्मविश्वास की पहचान बन चुका है. ऑपरेशन सिंदूर में इसका परफॉर्मेंस देखकर दुनिया हैरान रह गई. भारत अब सिर्फ डिफेंस इंपोर्टर नहीं एक ग्लोबल डिफेंस एक्सपोर्टर बनता जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि यूपी अब सिर्फ खेती या संस्कृति का गढ़ नहीं, बल्कि रक्षा तकनीक का भी उभरता हुआ केंद्र बन गया है. रक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर को लेकर भी बड़ी बात कही, “यूपी में कानून व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर का नया चेहरा. उत्तर प्रदेश में आज इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं… एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज, ये सब विकास की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं.”
चंद्रभानु गुप्ता सिर्फ नेता नहीं, मूल्यों के प्रतीक: राजनाथ सिंह
कार्यक्रम में उन्होंने चंद्रभानु गुप्ता के योगदान को याद करते हुए कहा, “उन्होंने एक सामान्य कार्यकर्ता से शुरुआत की और जन सेवा, त्याग और नेतृत्व के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि सत्ता केवल पद या अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा है.”
नेहरू की आर्थिक नीतियों से नहीं थे सहमत, फिर भी दिया इस्तीफा…
राजनाथ सिंह ने कामराज योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गुप्ता जी को जवाहरलाल नेहरू की आर्थिक नीतियों से असहमति थी, फिर भी उन्होंने पार्टी की मर्यादा को प्राथमिकता दी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, “आप सोचिए, एक निर्वाचित नेता को सिर्फ इसलिए पद छोड़ना पड़ा क्योंकि कुछ लोगों को पसंद नहीं था. ये थी उस दौर की नैतिक राजनीति.” उन्होंने कहा कि डाक टिकट सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के मूल्यों, ईमानदारी, सादगी और सेवा की विरासत को सलाम है.
[ad_2]
Source link


