[ad_1]
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार के मोतीहारी दौरे पर किसानों के खातों में PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की योजना है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है. इस योजना का मकसद किसानों को कुछ हद तक आर्थिक स्थिरता देना है ताकि वे कृषि से जुड़ी छोटी-बड़ी जरूरतें बिना कर्ज के पूरी कर सकें. अगर आप भी इस योजना का लाभ पहली बार लेना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि अगली किस्त में आपका नाम शामिल है या नहीं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
ऐसे चेक करें अपना नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में
स्टेटस चेक करने का तरीका
- वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary Status” विकल्प चुनें.
- यहां आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आप देख पाएंगे कि किस्त का पैसा आपके खाते में आया है या नहीं.
PM किसान योजना किसानों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कर्ज पर निर्भर होने से बचाने का जरिया बनी है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द करें, ताकि आपको भी इस योजना का लाभ मिल सके. और यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो यह जांचना जरूरी है कि आपका नाम अगली किस्त के लिए पात्र लाभार्थियों में शामिल है या नहीं.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


