[ad_1]
कुछ जगह मीटर लगने के बाद लोगों ने विरोध किया।
बुरहानपुर में शनिवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम को स्मार्ट मीटर लगाने से रोक दिया गया। हरीरपुरा वार्ड में शनिवार को स्थानीय निवासियों ने विरोध किया।
.
कंपनी अब तक 44 हजार स्मार्ट मीटर लगा चुकी है। अभी 15 हजार मीटर और लगाए जाने हैं। स्थानीय निवासी इनाम अंसारी ने कहा कि नए मीटर में बिल अधिक आ रहा है। इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें हरियाणा की कंपनी का आदेश दिखाया जा रहा है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार का आदेश मांगा। बिजली कंपनी के दिखाए गए आदेश में हरियाणा की कंपनी को मीटर लगाने का उल्लेख है।
बिजली कंपनी की जूनियर इंजीनियर सुषमा वर्मा ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि यूनिट के हिसाब से ही बिल आ रहा है। नए मीटर में पुराने से ज्यादा बिल नहीं आ रहा है। मई का बिल पहले के कंजम्पशन के अनुसार ही आया है। बिल में 0.5 यूनिट का भी अंतर नहीं है। कंपनी ने लोगों को दो विकल्प दिए हैं या तो वे मंगलवार तक मीटर लगवा लें या फिर स्टे ऑर्डर दिखाएं।
जानिए क्यों बन रही यह स्थिति दरअसल, बिजली कंपनी अफसरों का कहना है कि अधिकांश जगह जिनके पुराने मीटर थे वह चक्री वाले थे। कई जगह 20 से 25 साल पुराने मीटर होने से उसी हिसाब से उतनी युनिट का बिल आ रहा। नए मीटर लगने पर इसमें फर्क पड़ेगा। इसीलिए लोग कह रहे हैं कि उनका बिल अधिक आ रहा है। कुछ लोगों ने पहले से ही टेम्परिंग कर रखी थी। उनके मीटर बदल गए तो दिक्कत आना शुरू हो गई।
अफसरों का कहना है कि स्टार्टिंग में लगे मीटर को अपडेट करने में समय लगता है इसलिए बिल ज्यादा आ रहा है, लेकिन अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो लोग सीधे बिजली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। नए मीटर के साथ चेक मीटर भी लगा दिए जाएंगे। कंपनी अफसरों ने इस बात से इनकार किया है कि नए मीटर में बिल अधिक आ रहा है।


जेई सुषमा वर्मा ने लोगों को काफी देर तक समझाइश दी।
[ad_2]
Source link



