Home देश/विदेश पेट पकड़कर रो रहा था कैदी, जेल में मचा हड़कंप, निकली ऐसी...

पेट पकड़कर रो रहा था कैदी, जेल में मचा हड़कंप, निकली ऐसी चीज देख हिल गए डॉक्टर

32
0

[ad_1]

Last Updated:

Ajab Gajab News: शिवमोगा जेल में एक कैदी ने डॉक्टर से कहा कि उसने पत्थर निगला है. जब एक्स-रे हुआ तो पेट से निकला मोबाइल फोन! डॉक्टर्स हैरान, जेल प्रशासन की हालत खराब.

पेट पकड़कर रो रहा था कैदी, जेल में मचा हड़कंप, निकली ऐसी चीज देख हिल गए डॉक्टर

शिवमोगा में एक कैदी ने मोबाइल निगल लिया. (फोटो AI)

हाइलाइट्स

  • कैदी दौलत ने पेट दर्द की शिकायत की, बोला ‘पत्थर निगला है’.
  • एक्स-रे में सामने आया मोबाइल फोन, सर्जरी से निकाला गया.
  • जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए, केस दर्ज.
न्यूज18 कन्नड़
Ajab Gajab News: कर्नाटक के शिवमोगा जिले की सेंट्रल जेल में कुछ ऐसा हुआ जिसने जेल प्रशासन से लेकर डॉक्टरों तक को हिलाकर रख दिया. एक कैदी पेट पकड़कर तड़प रहा था, बार-बार कह रहा था “डॉक्टर साहब, गलती से पत्थर निगल लिया है.” लेकिन जब असली वजह सामने आई, तो डॉक्टरों की आंखें भी फटी की फटी रह गईं… क्योंकि उसके पेट से निकला एक मोबाइल फोन!

घटना शिवमोगा के सोगाने सेंट्रल जेल की है. यहां 30 वर्षीय दौलत उर्फ गुंडा नाम का कैदी 10 साल की सजा काट रहा है. 24 जून को अचानक उसे पेट में तेज दर्द होने लगा और जेल अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने जब पूछताछ की तो उसने मासूम बनते हुए कहा “गलती से पत्थर निगल लिया है.” लेकिन एक्स-रे की तस्वीरों में जो कुछ दिखा वो बिल्कुल भी पत्थर जैसा नहीं था.

न्यूज़18 को जो वीडियो मिला है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर बड़ी सावधानी से फोन निकालते हैं. एक-एक सेकंड की टेंशन और पेट से बाहर आया गुटखा जैसा दिखने वाला फोन… जो किसी स्पाई मूवी से कम नहीं लगता.

जांच शुरू, जेल प्रशासन के भी उड़े होश!
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जेल के भीतर फोन आखिर आया कैसे? क्या कोई स्टाफ मिला हुआ था? क्या दौलत उर्फ गुंडा किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है? जेल अफसर रंगनाथ पी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जेल की हर तलाशी पर फिर से नजर डाली जा रही है और अब ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि फोन निगलने जैसा ‘तुरुप का पत्ता’ किसने सिखाया?

पेट में फोन… अब सिग्नल नहीं, सर्जरी आई!
यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही जेल सिस्टम की लापरवाही पर भी सवाल उठाती है. सोचिए, अब किसी के पास फोन हो या न हो, लेकिन जेल में बंद मुजरिम फोन को गटककर नेटवर्क में घुस रहा है.

फिलहाल, दौलत उर्फ गुंडा तो मेगन अस्पताल में ठीक हो रहा है… पर जेल प्रशासन की रातों की नींद उड़ चुकी है. और हां, अगली बार कोई कैदी पेट पकड़कर कहे कि “पत्थर निगल लिया”, तो डॉक्टर पहले एक्स-रे नहीं, IMEI नंबर चेक कराएं!

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

पेट पकड़कर रो रहा था कैदी, जेल में मचा हड़कंप, निकली ऐसी चीज देख हिल गए डॉक्टर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here