[ad_1]
रतलाम एसपी ऑफिस में बैठे विधायक व अन्य।
आलोट में विधायक प्रतिनिधि की मौत के मामले में विधायक समेत कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसपी से भेंट की। यहां उन्होंने बिना किसी लापरवाही के कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या होना बताया है। एसपी को विधायक ने कहा कि हमें सभी को लगता
.
विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल धाकड़ का सोमवार रात सरसी-केरवासा रोड पर शव मिला था। बेटे अजय धाकड़ समेत परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। एसपी कुमार ने घटनाक्रम की जांच को लेकर एसआईटी बनाई है। यह अभी तक लगातार जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है।
जिसमें सिर में पीछे की तरफ चोट लगने से ज्यादा खून बहने से मौत होना सामने आया है। हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है।

एसपी अमित कुमार के चर्चा करते विधायक डॉ. चिंतामणी मालवीय व भाजपा नेता व अन्य।
विधायक समर्थकों के साथ पहुंचे रतलाम विधायक मालवीय ने एसपी को कहा कि आपकी जो दक्षता है आपसे अपेक्षा करते है इसमें कुछ ना कुछ निकलेगा। सीधा, सीधा यह एक्सीडेंट है ऐसा नहीं है। यह हाई प्रोफाइल केस है। हम सबकी संवेदना से जुड़ा हुआ विषय है। इसमें भारतीय जनता पार्टी, हमारे कार्यकर्ता, समाज के लोग आक्रोशित है। इसमें लीपापोती की गुंजाइश नहीं होना चाहिए। किसी प्रकार की लीपापोती ना हो।
आपकी क्षमता, संसाधन के साथ ईमानदारी के साथ जांच हो। जिसका नाम सामने आ रहा है वह सट्टा व चक्रा चलाता है तो पुलिस की जानकारी में होगा। मदरसों में फंडिंग करना आदि बहुत सारे उसके काम है। कहीं न कहीं लगता है कि यह सब पुलिस की संरक्षण में हो रहा है। जो भी षड़यंत्रकारी है उसके खिलाफ हम कार्रवाई चाहते है।
एसपी ने विधायक को कहा कि
हमारी एसआईटी में अच्छे लोग लगे हैं। वह जांच कर रहे हैं। मैं भी एक बार स्पॉट देख लूंगा। आप सभी जिसे भी जो भी लगता है वह अपना कथन नोट करा दे। हम सारे बिंदुओं की तह तक जाकर जांच करेंगे।


विधायक डीआईजी मनोजसिंह से भी मिलना चाहते थे। उन्हें कॉल किया तो वह रतलाम से बाहर थे।
पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं : विधायक मालवीय विधायक डॉ. चिंतामणी मालवीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गांव में 15 दिन पहले किसी अपराधी की शिकायत की जाती है कि वह सट्टा का काम करता है। तमाम तरह के अपराध करता है। पुलिस को संज्ञान में ला दिया। लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई नहीं की।
हमें व सभी को लगता है कि उस शिकायत की प्रतिक्रिया नें कहीं ना कहीं हमारे कार्यकर्ता की हत्या हुई है। हम पुलिस से चाहते है कि संसाधन, क्षमता, दक्षता के साथ इस मामले को सुलझाए। क्योंकि हजारों हजार कार्यकर्ताओं में वह हमारा बेश कीमती कार्यकर्ता था। हमारा नेता था। पुलिस टेकन फॉर कंटेट में इसे ना ले।
हमने एसपी को कहा है कि लीपापोती का काम नहीं करे। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि एसपी ने बहुत क्रांकीट जवाब नहीं दिया है। हमें जवाब से कोई लेना देना नहीं है। जो कुछ घटा वह प्रकाश में आना चाहिए। जो भी दोषी है वह सलाखों के पीछे आए। गांव के शहजाद के खिलाफ शिकायत की थी।
अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम जनमत के साथ बड़ीं संख्या में आएंगे। इस कांड को परिणाम तक ले जाएंगे। विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस की कार्रवाई में अभी तक कोई रिजल्ट नहीं आया है। इसलिए हम संतुष्ट नहीं है। हमारा कोई भी कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई से अभी तक संतुष्ट नहीं है।
[ad_2]
Source link



