Home मध्यप्रदेश Mrs India Empress of the Nation competition held in Pune | भोपाल...

Mrs India Empress of the Nation competition held in Pune | भोपाल की हिमानी ने गोल्ड कैटेगरी का जीता खिताब: पुणे में आयोजित मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन प्रतियोगिता – Bhopal News

15
0

[ad_1]

भोपाल की फिटनेस ट्रेनर हिमानी सिंह ने मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता हाल ही में पुणे के हयात होटल में आयोजित हुई थी। हिमानी ने गोल्ड कैटेगरी में विजेता बनकर मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया।

.

हिमानी ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि यह सफर मेरे लिए आसान नहीं था। एक तरफ परिवार की जिम्मेदारियां थीं तो दूसरी ओर फिटनेस ट्रेनिंग और पेजेंट की तैयारी। लेकिन परिवार के समर्थन और अपने आत्मविश्वास के बल पर मैंने यह मुकाम हासिल किया।

प्रतियोगिता में देश-विदेश के कुल 53 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। बॉलीवुड अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी और अभिनेता रोहित रॉय इस इवेंट में सेलिब्रिटी जज के रूप में मौजूद रहे। रैम्प वॉक, इंटरव्यू और क्वेश्चन-आंसर जैसे निर्णायक राउंड्स में हिमानी ने आत्मविश्वास और सधी हुई संवाद शैली के दम पर निर्णायकों का दिल जीता। हिमानी इससे पहले मिसेज मध्यप्रदेश का खिताब भी जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि उनके आत्मबल को और मजबूत करने वाली रही।

हिमानी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में की बातचीत।

हिमानी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में की बातचीत।

उन्होंने कहा, अब मेरा अगला लक्ष्य इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। मैं चाहती हूं कि मेरे माध्यम से मध्यप्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमके। इस अवसर पर ‘द पेजेंट इंडिया’ की मध्यप्रदेश प्रमुख फराह अनवर, कला विशेषज्ञ हरिओम जटिया और दानिश भी उपस्थित रहे। फराह अनवर ने कहा कि हिमानी की सफलता उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को परिवार की ज़िम्मेदारियों में कहीं दबा देती हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here