[ad_1]

एक साल पहले हुई थी शादी; झांसी में टैक्सी चलाता है पति।
उनाव थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
.
गांव घरावा निवासी 25 साल की विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले झांसी निवासी तरुण कुशवाहा के साथ हुई थी। तरुण झांसी में टैक्सी चलाता है। शादी के कुछ महीनों बाद से ही वो सोने की चेन और 50 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगा।
पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना का आरोप जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उसने पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दी। हालात से परेशान होकर विवाहिता अपने मायके रहने लगी। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान उसके पति ने उसे न तो फोन किया और न ही हालचाल पूछा।
आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी टीआई धवल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी तरुण कुशवाहा के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
[ad_2]
Source link



