Home मध्यप्रदेश If road construction does not start within a week then we will...

If road construction does not start within a week then we will protest | मंदाकिनी से दानिश कुंज तक सड़क बनी जानलेवा: तीन महीने से टेंडर पास, नहीं शुरू हुआ निर्माण; लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Bhopal News

41
0

[ad_1]

कोलार के मंदाकिनी कॉलोनी से दानिश चौराहे तक की सड़क निर्माण की मांग की जा रही है।

भोपाल के मंदाकिनी से दानिश चौराहे के बीच सड़क निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं। बारिश से सड़क पर बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। कई जगह से डामर पूरी तरह से उखड़ गया है। ऐसे में लोगों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

.

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता केपीएस राणा और भोपाल के चीफ इंजीनियर संजय मस्के को कांग्रेस नेता राहुल सिंह राठौड़ ने ज्ञापन भी सौंपा है।

उन्होंने कोलार के मंदाकिनी से दानिश चौराहे तक की 80 फीट सड़क का कार्य एक सप्ताह में शुरू करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि निर्माण शुरू नहीं होता है तो पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव करेंगे।

एक दर्जन बड़ी कॉलोनियां, हजारों लोग परेशान जिस सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, वह भूमिका रेजीडेंसी, सिग्नेचर-99 समेत एक दर्जन बड़ी कॉलोनियों से जुड़ी हैं। वहीं, जेके हॉस्पिटल भी यही है। ऐसे में हर रोज हजारों लोग परेशान होते हैं।

जर्जर सड़क की देखिए तस्वीरें…

बारिश के चलते डामर भी उखड़ने लगा है।

बारिश के चलते डामर भी उखड़ने लगा है।

भूमिका रेजीडेंसी के बीच सड़क की यह हालत हो गई है।

भूमिका रेजीडेंसी के बीच सड़क की यह हालत हो गई है।

तीन महीने पहले हो चुके टेंडर कांग्रेस नेता राठौड़ ने बताया, कोलार के वार्ड 82 में मंदाकिनी चौराहे से लेकर जेके हॉस्पिटल होते हुए दानिश कुंज चौराहे तक की 80 फीट सड़क का टेंडर 3 माह पहले हो चुका है, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस महत्वपूर्ण सड़क पर बारिश शुरू होते ही कई जगह गड्‌ढे हो चुके हैं। जिससे राहगीरों को गुजरने में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं, हादसे भी होने लगे हैं। इस सड़क निर्माण में देरी अनावश्यक रूप से हो रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here