[ad_1]
![]()
रीवा में एक कोरेक्स तस्कर 119 सीसी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से कोरेक्स की तस्करी कर रहा था। आरोपी कोरेक्स की सप्लाई करने गया था। जो पुलिस के आने की सूचना मिलते ही भागने की फिराक में था। जिसे पुलिस ने धर दबोचा।
.
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है। एक काले नीले रंग की हीरो स्पलेन्डर मो.सा. क्र. UP-70 GV 0038 से एक लाल नीले रंग का झोला मे नशीली कफ सिरप बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। दोनों तस्कर शंकरगढ से चन्दपुर तरफ जाने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया और एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत पंचनामा कार्यवाही की गई।
मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम खभरा कला सुधाकर सिंह के पानी प्लांट के सामने दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिसकी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत आरोपियों को उनके अधिकारों से अवगत कराकर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान एक लाल नीले रंग के झोले में कुल 119 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई। जिसकी कीमती 23,205 रुपए है। जिसे परिवहन और रखने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई लायसेन्स पेश नहीं किया गया।
जखीरा बरामद कर कुल 119 शीशियों को जब्त कर आरोपियों को धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों का बैकग्राउंड और उनकी अन्य घटनाओं में संलिप्तता खंगाल रही है।
[ad_2]
Source link



