Home मध्यप्रदेश 35% of Sagar’s normal rain quota fulfilled | सागर की सामान्य बारिश...

35% of Sagar’s normal rain quota fulfilled | सागर की सामान्य बारिश का 35% कोटा पूरा: बारिश के सीजन में अब तक 440MM औसत पानी गिरा, पिछले साल की तुलना में 235मिमी अधिक – Sagar News

34
0

[ad_1]

सागर जिले में बारिश का दौर जारी।

सागर में मानसून की एंट्री के बाद से बारिश का दौर जारी है। जुलाई माह की शुरुआत से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के सीजन के 41 दिनों में जिले की सामान्य औसत बारिश का 35.82 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। जिले में अब तक 440.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।

.

शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हैं। ग्रामीण इलाकों में कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में सागर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तीन टर्फ का असर है। वहीं लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी भी सामने आई है। इसके चलते बारिश का दौर बना हुआ है। इस समय सागर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम पारा 23.7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।

आसमान में छाए बादल, बारिश की संभावना।

आसमान में छाए बादल, बारिश की संभावना।

पिछले 24 घंटों में जिले में हुई बारिश सागर जिले में पिछले 24 घंटों में 17.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। इसमें सागर में 6.2 मिमी, जैसीनगर में 52.2, राहतगढ़ में 20.2, बीना में 49.2, खुरई में 51.4, मालथौन में 4.2, शाहगढ़ में 14, गढ़ाकोटा में 5.4, रहली में 6, देवरी में 0.5 और केसली में 3.1 मिमी पानी गिरा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here