Home मध्यप्रदेश 21 hectares of land will be acquired, Rs 63 crore deposited |...

21 hectares of land will be acquired, Rs 63 crore deposited | एलिवेटेड रोड: 21 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहित, 63 करोड़ रुपए जमा – Gwalior News

17
0

[ad_1]

एबी रोड गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक तैयार हो रही दूसरे चरण की एलिवेटेड रोड के लिए 21 हेक्टेयर से ज्यादा निजी व सरकारी जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

.

सेतु संभाग ने जमीन अधिग्रहण के लिए 63 करोड़ रुपए जमा भी करा दिए हैं। संभावना इस बात की है कि अगले महीने कुछ महीने में अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 7 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले इस एलिवेटेड में उक्त जमीन की जरुरत कहीं लूप तो कहीं मेन कॉरिडोर पिलर के लिए पड़ रही है और अधिग्रहण न हो पाने के कुछ प्वाइंट पर अभी कारण काम अटक रहा है।

पहले चरण में इनका अधिग्रहण अब भी अटका

मुरैना लिंक रोड स्थित तलवार वाले हनुमानजी के सामने से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक पहले चरण में बनाए जा रहे 6.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का काम लेट होता जा रहा है। इसमें पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी मंगलम बिल्डकॉन के स्तर पर काम देरी से चल रहा है और अब अधिग्रहण में देरी को कंपनी ने बहाना बनाना शुरू कर दिया है। इस कंपनी के काम की स्थिति यह है कि कंपनी को पहले चरण का काम मार्च-अप्रैल 2024 में पूरा कर देना था, लेकिन अब तक 60%भी काम पूरा नहीं हो सका है।

अंतिम चरण में हैं जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ^दूसरे चरण के एलिवेटेड रोड को लेकर जहां-जहां जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। वहां प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अनुमानित राशि भी जमा करा दी गई है। पहले चरण के काम के लिए भी अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। – जोगिंदर यादव, कार्यपालन यंत्री/ सेतु संभाग लोक निर्माण विभाग

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here