Home मध्यप्रदेश 15 Panchas were made to sit in the police station in Bharveli...

15 Panchas were made to sit in the police station in Bharveli of Balaghat | बालाघाट के भरवेली में 15 पंचों को थाने में बिठाया: विरोध में MLA बोलीं-यह लोकतंत्र है या जंगल राज, लॉ एंड आर्डर आप तोड़ते हो – Balaghat (Madhya Pradesh) News

33
0

[ad_1]

धरने पर बैठीं विधायक को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी।

यह लोकतंत्र है या जंगल राज चल रहा है। क्यों गिरफ्तार किया इन्हें। हम लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ा नहीं चाहते लेकिन लॉ एंड ऑर्डर आप लोग खुद बिगाड़ा रहे हो। ये बहस बालाघाट के भरवेली में शुक्रवार को मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिस और विधायक अन

.

मामला 64 लाख रुपए की लागत से बने नए पंचायत भवन के लोकार्पण के लिए पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल के कार्यक्रम पहले पुलिस ने 15 पंचों को थाने में बिठा लिया। जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे थाने पहुंचीं। इसके बाद जोरदार बहस हुई।

पुलिस कार्रवाई का विरोध करतीं विधायक अनुभा मुंजारे

पुलिस कार्रवाई का विरोध करतीं विधायक अनुभा मुंजारे

गिरफ्तार किए पंचों के समर्थन में थाने MLA पहुंचीं।

गिरफ्तार किए पंचों के समर्थन में थाने MLA पहुंचीं।

विधायक अनुभा मुंजारे समर्थकों के साथ थाने पहुंचीं।

विधायक अनुभा मुंजारे समर्थकों के साथ थाने पहुंचीं।

कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे बोलीं- नौकरीशाह लोग हावी हो रहे हैं लोकशाही पर। कैसे गिरफ्तार किया आपने इन्हें, यह लोकतंत्र है या जंगल राज चल रहा है। यह क्या चल रहा है। आप लोग मुझे गिरफ्तार करो। ये तानाशाही है आप लोग वर्दी का रौब दिखाते हो। बुलाओ तुम्हारे एसपी, कलेक्टर को बुलाओ सब को बुलाओ। हम लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ा नहीं चाहते लेकिन लॉ एंड ऑर्डर खुद बिगाड़ा रहे हो।

कार्रवाई को बताया गलत

विधायक ने पुलिस की इस कार्रवाई को गलत बताया। विधायक ने कहा कि बिना किसी अपराध के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चार घंटे तक थाने में बैठाया गया। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर मृणाल मीणा से फोन पर बात की। विधायक ने पुलिस पर वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने नए पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने नए पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

टीआई बोले- किसी को गिरफ्तार नहीं किया

भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि मंत्री के कार्यक्रम में शांति भंग होने और व्यवधान होने के कारण, पंचों को केवल थाने में बैठाया गया था। उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी। मंत्री के कार्यक्रम के बाद सभी पंचों को छोड़ दिया गया।

पुलिस अफसरों पर लगाया तानाशाही का आरोप।

पुलिस अफसरों पर लगाया तानाशाही का आरोप।

पंचों के साथ धरने पर बैठी विधायक अनुभा मुंजारे।

पंचों के साथ धरने पर बैठी विधायक अनुभा मुंजारे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here