Home मध्यप्रदेश 10 year old boy drowned in river in Narmadapuram, died | नर्मदापुरम...

10 year old boy drowned in river in Narmadapuram, died | नर्मदापुरम में नदी में डूबा 10 साल का बालक, मौत: गनेरा में घर से खेलने निकला, नदी किनारे मिली चप्पल; 2 घंटे बाद मिला शव – narmadapuram (hoshangabad) News

39
0

[ad_1]

शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन, रिश्तेदार इंतजार में खड़े है।

नर्मदापुरम के ग्राम गनेरा में गुरुवार को एक 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (10) पिता मानसिंह केवट के रूप में हुई है।

.

पुलिस के अनुसार, रोहित दोपहर 12 बजे खेलने के लिए घर से निकला था। करीब एक घंटे तक घर वापस नहीं लौटने पर उसके पिता मानसिंह, जो पेशे से ड्राइवर हैं, उसे खोजने निकले।

खरगाबली ढाना के बीच स्थित पुलिया पर रोहित की चप्पल मिलने के बाद नदी में डूबने की आशंका जताई गई। ग्रामीणों और परिजनों ने नदी में तलाश की और शाम को पुलिया के पास से रोहित का शव बरामद किया गया।

शव को माखननगर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर माखननगर थाने के एसआई राजेंद्र सिंह राजपूत अस्पताल पहुंचे और मर्ग कायम किया। शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here