Home मध्यप्रदेश Rajgarh cyber cell recovered 303 mobiles | राजगढ़ साइबर सेल ने 303...

Rajgarh cyber cell recovered 303 mobiles | राजगढ़ साइबर सेल ने 303 मोबाइल किए बरामद: 51 लाख कीमत के फोन असली मालिकों को सौंपे, IMEI ट्रैकिंग और CEIR पोर्टल से की रिकवरी – rajgarh (MP) News

22
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले की साइबर सेल टीम ने तकनीकी दक्षता और मेहनत से 303 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब ₹51 लाख बताई गई है।

.

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में साइबर प्रभारी विवेक शर्मा और उनकी टीम प्रआर कुलदीप, शशांक, आरक्षक अशोक, पवन, सुमित, अंतिम, हितेश और शुभम – ने IMEI ट्रैकिंग, डिजिटल सर्विलांस और CEIR पोर्टल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद उन्हें अलग-अलग जिलों से रिकवर किया गया।

मोबाइल लौटे तो भावुक हुए लोग जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभी मोबाइल फोन सत्यापन के बाद उनके मालिकों को सौंपे गए। कई लोग भावुक हो उठे। एक लाभार्थी ने कहा कि मोबाइल सिर्फ डिवाइस नहीं, हमारी यादें, दस्तावेज और मेहनत की कमाई है। हमें लौटाकर पुलिस ने बड़ी खुशी दी।

मोबाइल लौटाने के दौरान भावुक हुए कई लोग।

मोबाइल लौटाने के दौरान भावुक हुए कई लोग।

एसपी ने टीम को दी बधाई एसपी अमित तोलानी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आमजन का भरोसा जीतने का प्रयास है। हमारी टीम तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर रही है।

नागरिकों से की गई अपील एसपी ने नागरिकों से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए, तो नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत करें और www.ceir.gov.in पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें, ताकि समय पर रिकवरी हो सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here