Home मध्यप्रदेश District exile was hiding in Ratlam after becoming bald | सिर मुंडवाकर...

District exile was hiding in Ratlam after becoming bald | सिर मुंडवाकर घूम रहा था जिलाबदर आरोपी: रतलाम पुलिस ने रामेश्वरम् मंदिर के पास से अरेस्ट कर जेल भेजा – Ratlam News

32
0

[ad_1]

रतलाम में जिलाबदर आरोपी गंजा होकर छिपा था।

पहचान छिपाने के लिए सिर का मुंडन करा कर घूम रहे जिलाबदर आरोपी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जावरा रोड स्थित रामेश्वरम् मंदिर के आसपास घूमते हुए पकड़ा गया।

.

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर चल रहे बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नेतृत्व में एसआई जितेंद्र कनेश की टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी राहुल (24) पिता शांतिलाल रानीवाल अंबेडकर नगर जावरा रोड का निवासी है।

कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर राजेश बाथम ने 2 जुलाई 2025 को आरोपी को जिलाबदर किया था। आदेश का उल्लंघन कर बिना अनुमति जिले की राजस्व सीमा में घूमते पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14/15 के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया

QuoteImage

पूछताछ में आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए सिर मुंडवाना स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here