[ad_1]
धोबीघाट महाआरती के नारे पर सोशल मीडिया में विवाद।
इंदौर धोबीघाट पर मंगलवार रात हिंदू जागरण मंच और धोबीघाट रक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित महाआरती कार्यक्रम के दौरान लगे नारे पर सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया है। कार्यक्रम के संचालन के दौरान मंच संयोजक सुमित हार्डिया द्वारा लगाए गए नारे का वीड
.
कमेंट में लिखा – “इसकी गर्दन कौन उतारेगा?” कमेंट सामने आने के बाद सुमित हार्डिया अपने साथियों के साथ जूनी इंदौर थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।

जूनी इंदौर थाने पर केस दर्ज कराने पहुंचे थे हार्डिया व साथी।
कमेंट को बताया जान से मारने की धमकी
सुमित हार्डिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह हिंदू जागरण मंच जिला रामेश्वर का संयोजक है। 8 जुलाई की रात धोबीघाट मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने मंच का संचालन करते हुए नारा लगाया –”हर हिंदू का नारा है, धोबीघाट हमारा है।”
सुमित के मुताबिक, यह नारा इसलिए लगाया गया क्योंकि यह स्थल लंबे समय से हिंदू समाज और धोबी समाज से जुड़ा रहा है।
कार्यक्रम के इसी वीडियो पर इंस्टाग्राम आईडी के ज़रिए सूफियान अंसारी नामक युवक ने आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई और हिंदू समाज को भड़काने की कोशिश की गई।

ये लिखा वायरल वीडियो के कमेंट में।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप
सुमित हार्डिया का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी केवल उन्हें धमकाने तक सीमित नहीं, बल्कि इससे पूरे हिंदू समाज को उकसाने और सामाजिक दंगा फैलाने की साजिश की गई है।
जूनी इंदौर थाना पुलिस ने मामले में सुफियान अंसारी और अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



