Home मध्यप्रदेश Poor quality soybean and jowar seeds sold in Shivpuri | शिवपुरी में...

Poor quality soybean and jowar seeds sold in Shivpuri | शिवपुरी में सोयाबीन-ज्वार का घटिया बीज बेचा: 30 प्रतिशत बीज ही हुआ अंकुरित; विरोध के बाद दुकान बंद कर भागे दुकानदार – Shivpuri News

15
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के बैराड़ क्षेत्र में इन दिनों किसान कृषि विभाग की उदासीनता से परेशान हैं। आरोप है कि क्षेत्र में मिल रहा सोयाबीन और ज्वार बाजरा का बीज घटिया और खराब क्वालिटी का है, जो खेतों में अंकुरित ही नहीं हो रहा। इससे किसानों की मेहनत और पैसा दोनो

.

किसानों का आरोप है कि उन्होंने कस्बे की खाद-बीज दुकानों से सोयाबीन का बीज खरीदा था। लेकिन, जब उन्होंने इसे खेतों में बोया तो करीब 30 प्रतिशत ही बीज अंकुरित हुआ। यही नहीं, कई किसानों ने पशुओं के चारे के लिए ज्वार बाजरा का बीज भी खरीदा, जो बिल्कुल भी अंकुरित नहीं हुआ। कुछ किसानों ने जब बीज की बोरी खोलकर देखी तो उसमें पहले से ही बीज अंकुरित अवस्था में मिले।

दुकान बंद कर भागे दुकानदार

बुधवार को किसानों ने जब यह शिकायत दुकानदारों से की तो किसी ने भी बीज की गुणवत्ता को लेकर जवाबदेही नहीं ली। विरोध बढ़ता देख दुकानदार अपनी दुकानों पर ताले डालकर भाग गए। इसके बाद किसानों ने बैराड थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।

एसडीओ बोले- निरीक्षण करेंगे

इस मामले में कृषि विभाग के एसडीओ आरपी पचौरी का कहना है कि वे बैराड़ की सभी खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण करेंगे। यदि किसी दुकान पर घटिया या अंकुरित बीज पाया जाता है तो दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैराड थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया

QuoteImage

किसानों की शिकायत पर संबंधित दुकानों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here