[ad_1]

यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का विस्तार अब नैनपुर रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागप
.
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 19343, इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस, 14 जुलाई से इंदौर से नैनपुर तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19344, सिवनी-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस, 15 जुलाई से नैनपुर स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 7 बजे (19:00 बजे) नैनपुर से चलेगी।
इंदौर-दरभंगा सुपरफास्ट ट्रेन की मांग दोबारा उठी
इस बीच, नवंबर 2025 में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्य प्रदेश ने इंदौर-दरभंगा के बीच सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की दशकों पुरानी मांग को दोबारा उठाया है।
संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि इंदौर और दरभंगा के बीच नई ट्रेन चलाई जाए। उनका कहना है कि इस रूट से यात्रा करने वाले उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों प्रवासी इंदौर में बसे हुए हैं, जिनके लिए सीधी ट्रेन की सुविधा बेहद आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित ट्रेन मालवा और मिथिला के बीच न केवल सांस्कृतिक, बल्कि आर्थिक सेतु का भी कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त, संस्थान पूर्व में इंदौर से भागलपुर और रांची के लिए भी नई ट्रेनों की मांग कर चुका है।
[ad_2]
Source link

