Home मध्यप्रदेश An engineer was murdered by slitting his throat in Bhopal | भोपाल...

An engineer was murdered by slitting his throat in Bhopal | भोपाल में गला रेतकर की गई थी इंजीनियर की हत्या: चार दिन बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, कार में मिली थी लाश – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके में चार दिन पहले कार में बंद सिविल इंजीनियर की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पीएम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या किए जाने की बात का खुलासा हुआ है। इंजीनियर की गुमशुदगी बागसेवनिया थाने में दर्ज थी।

.

थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि गत 6 जुलाई की शाम को सूचना मिलने पर पुलिस ने बीजासेन फार्म हाउस के पास पिपलिया जाहिर पीर के पास से एक युवक की लगभग तीन दिन पुरानी लाश बरामद की थी। कार की ड्राइविंग सीट पर लाश मिली थी। लाश दो-तीन दिन पुरानी होने के कारण फूल गई थी। इस कारण मृतक के शरीर पर चोट से निशान दिखाई नहीं दे रही थे।

प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था कपिल

पुलिस ने मृतक की पहचान संत आशाराम नगर बागसेवनिया निवासी कपिल शर्मा पुत्र भूपेन्द्र शर्मा (46) के रूप में की थी। कपिल शर्मा सिविल इंजीनियर था और प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। जहां से कल पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिली। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक कपिल का किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। इसके बाद उसे सुनसान स्थान पर कार में छोड़ दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

पुलिस को मामले की जांच के दौरान पता चला है कि कपिल शर्मा गत 3 जुलाई को अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। रात दस बजे तक कपिल शर्मा ने अपने दोस्त दीपक कुशवाहा के साथ पार्टी भी की थी। इसके बाद दोस्त दीपक अपने घर चला गया था। कपिल शर्मा की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी।

जब वह लापता हुआ था तब उसकी दूसरी पत्नी रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित नीलबड़ मायके में गई हुई थी। वह मायके से लौटकर आई तो पति उसे घर पर नहीं मिला था। कई बार कॉल करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हो सका था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here