[ad_1]
Last Updated:
PM Modi in Namibia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह उनकी नामीबिया की पहली यात्रा है.
पीएम मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च अवॉर्ड से नवाजा गया.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला.
- यह पीएम मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है.
- पीएम मोदी को अब तक 27 देशों से सम्मान मिल चुका है.
विंडहोक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं. वह अंतिम पड़ाव में नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड 1990 में नामीबिया की स्वतंत्रता के तुरंत बाद 1995 में स्थापित किया गया था, ताकि विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता दी जा सके.
नामीबिया में पाए जाने वाले एक अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे वेल्वित्शिया मिराबिलिस के नाम पर यह पुरस्कार नामीबियाई लोगों के लचीलेपन, दीर्घायु और स्थायी भावना का प्रतीक है. यह प्रधानमंत्री मोदी का 27वां और इस दौरे का चौथा अवॉर्ड है. नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से पहले पीएम मोदी को विंडहोक में 21 तोपों की सलामी दी गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के लिए एक और गौरवशाली लम्हा.”
Another moment of glory for India.
Congratulations to PM Shri @narendramodi Ji on being honored with the highest civilian award of Namibia, ‘Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis’. It is a testament to Modi Ji’s global leadership that has enhanced our pride by… pic.twitter.com/mL5XUeopJk
[ad_2]
Source link


