Home मध्यप्रदेश Woman murdered in love affair | रतलाम में प्रेम-प्रसंग में महिला की...

Woman murdered in love affair | रतलाम में प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या: एक दिन पहले मिला था शव; बाजार जाने का कहकर निकली थी, एक आरोपी राउंडअप – Ratlam News

38
0

[ad_1]

रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को मिले एक महिला के शव की शिनाख्त गुड्‌डी पति कालू निवासी महुड़ीपाड़ा के रूप में हुई है। महिला का शव राजापुरा माताजी घाट के पास पगंडडी के रास्ते में पड़ा मिला था। प्रारंभिक जांच में महिला की प्रेम संबंध में गला घों

.

बता दें कि, सोमवार को राजापुरा माताजी घाट के पास मवेशी चराने वालों ने महिला का शव देखा था। सूचना पर ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शिवगढ़ थाना प्रभारी मोहनसिंह आर्य, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल पहुंचे थे।

मेडिकल कॉलेज में मृतिका के पति कालू से पूछताछ करते ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला।

मेडिकल कॉलेज में मृतिका के पति कालू से पूछताछ करते ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला।

अधिकारियों ने शव की बारीकी से जांच की। महिला के हाथ पर गुड्डी कैलाश लिखा हुआ था। उसके गले में दुपट्टा भी था। पास में शराब की बोतलें भी मिली थी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया था।

इसके बाद मंगलवार दोपहर को पैनल द्वारा महिला का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदू मईड़ा समेत अन्य ग्रामीण मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे।

इस तरह मिला था महिला का शव।

इस तरह मिला था महिला का शव।

बाजार जाने का बोलकर निकली थी

महिला के पति कालू ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों मजदूरी का काम करते थे। उनके दो बेटे हैं। रविवार को जब पत्नी घर से निकली, तब वह अपने मायके गांव हरथल में थी। दोपहर 12 बजे गांव के दशरथ का फोन उसके पास आया।

इसके बाद उसने कालू को बताया कि वह बाजार जाकर आएगी। कालू ने बताया कि उन्होंने शाम 3 बजे पत्नी को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा। रात तीन बजे उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। कालू ने बताया कि उनकी पत्नी दशरथ से फोन पर बात करती थी। उन्होंने दशरथ पर ही हत्या की आशंका जताई है। घर में तीन साले और सास रहते हैं।

ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने बताया-

QuoteImage

प्रथमदृष्टया हत्या का कारण आपसी संबंध सामने आया है। पैनल के द्वारा पीएम कराया है। एक आरोपी को राउंडअप किया है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here