Home मध्यप्रदेश Theft from school revealed, goods worth one lakh recovered | शिवपुरी में...

Theft from school revealed, goods worth one lakh recovered | शिवपुरी में चोरी का खुलासा, एक लाख का सामान बरामद: दो आरोपियों को पकड़ा; स्कूल से टीवी, पंखा और कुर्सियां की थीं चोरी – Shivpuri News

33
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के पिछोर में शासकीय माध्यमिक विद्यालय जराय से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सारा माल बरामद कर लिया है।

.

शिक्षक रामप्रकाश शर्मा ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 3 और 4 जुलाई की रात स्कूल से टीवी पैनल, पंखा और कुर्सियां चोरी हो गई थीं। पिछोर थाने में इस मामले को दर्ज किया गया।

थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई को मुखबिर से जानकारी मिली। जराय मोड़ रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी हनुमंत लोधी (32 वर्ष) और जयराम लोधी (30 वर्ष) जराय गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से एक टीवी पैनल (कीमत ₹1,07,165), एक पंखा (₹1,300) और दस कुर्सियां (₹3,300) बरामद हुई हैं। कुल बरामद माल की कीमत ₹1,08,795 है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here