Home मध्यप्रदेश More than 3 inches of rain in 24 hours | 24 घंटों...

More than 3 inches of rain in 24 hours | 24 घंटों के दौरान 3 इंच से ज्यादा बारिश: सिवनी में नदी-नाले उफान पर; कई तहसीलों का संपर्क कटा – Seoni News

39
0

[ad_1]

सिवनी में पिछले 30 घंटों से रुक रुक हो रही बारिश नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर नहर फूट गई है। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है। बैनगंगा और सागर नदी में उफान के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। लखनवाड़ा में बैनगं

.

मौसम विभाग के अनुसार जिले 24 घंटे के भीतर 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड हुई है। वहीं सिवनी में 86.6 मिमी (3.2 इंच) पानी बरसा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सप्ताहभर से 1 से 2 डिग्री का अंतर ही दर्ज हो रहा है।

बारिश के चलते निचले इलाकों में भरा पानी।

बारिश के चलते निचले इलाकों में भरा पानी।

जल संसाधन विभाग के एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया है कि यदि वर्षा जारी रही तो बांध के गेट खोलने की आवश्यकता पड़ सकती है। जिले में 1 जून से 7 जुलाई तक 428.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

कलेक्टर की अपील- नदी नालों के पास नहीं जाएं

जिला कलेक्टर संस्कृति जैन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं। प्रशासन ने नदी-नालों के आसपास बैरिकेडिंग कर निगरानी बढ़ा दी है। वहीं विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

जिले की कई तहसीलों का संपर्क मुख्यालय से कटा।

जिले की कई तहसीलों का संपर्क मुख्यालय से कटा।

तहसीलवार बारिश के आंकड़े

घंसौर में सबसे अधिक 724 मिमी, छपारा में 543.9 मिमी, धनौरा में 540.9 मिमी और केवलारी में 531.8 मिमी वर्षा हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here