Home मध्यप्रदेश Drone pilot recruitment camps will be organized in the district | भिंड...

Drone pilot recruitment camps will be organized in the district | भिंड में 10 से 17 जुलाई तक रोजगार भर्ती कैंप: सुरक्षा जवान, ड्रोन पायलट और सुपरवाइजर के लिए आवेदन आमंत्रित; जनपद पंचायतों में होगा आयोजन – Bhind News

13
0

[ad_1]

जिला पंचायत भिंड के मप्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और जीडीएक्स ग्रुप ग्रेटर नोएडा के संयुक्त देखरेख में युवाओं को रोजगार देने के लिए 10 से 17 जुलाई तक विशेष भर्ती कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें सुरक्षा जवान, ड्रोन पायलेट और सुरक्षा सुपरवाइजर के क

.

इन तिथियों को होंगे कैंप

  • 10 जुलाई: जनपद पंचायत गोहद
  • 11 जुलाई: जनपद पंचायत मेहगांव
  • 14 जुलाई: जनपद पंचायत लहार
  • 15 जुलाई: जनपद पंचायत रौन
  • 16 जुलाई: जनपद पंचायत अटेर
  • 17 जुलाई: जनपद पंचायत भिंड
  • समय: सुबह 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक

पद और योग्यता

  • सुरक्षा जवान (30 पद): न्यूनतम 10वीं पास, आयु 19-45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 52-96 किलो
  • ड्रोन पायलेट (10 पद): न्यूनतम 10वीं पास, आयु 19-45 वर्ष
  • सुरक्षा सुपरवाइजर (10 पद): स्नातक + कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य, आयु 22-40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 55-96 किलो

जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं या उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

ट्रेनिंग और सुविधाएं चयनित युवाओं को नोएडा के परी चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एनआईएमटी कॉलेज परिसर में 15 दिन की आवासीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें मप्र के औद्योगिक क्षेत्रों में ₹15,000 से ₹20,000 तक की मासिक सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  • पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा
  • फेमिली मेडिकल सुविधा
  • वार्षिक वेतन वृद्धि, लोन और प्रमोशन
  • ड्यूटी के दौरान रियायती भोजन व आवास

अधिकारियों की अपील GDX ग्रुप के डिप्टी कमांडेंट रामकिशन सिंह ने बताया कि यह भर्ती शिविर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए स्थायी रोजगार पाने का बेहतर अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व स्थान पर दस्तावेजों के साथ पहुंचकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here