Home मध्यप्रदेश Allegations of fraud worth crores in toilet scheme | शौचालय योजना में...

Allegations of fraud worth crores in toilet scheme | शौचालय योजना में करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप: मृतकों के नाम पर निकाली राशि, दोहरे भुगतान का आरोप; ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Shivpuri News

13
0

[ad_1]

शिवपुरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत इंदरगढ़ में शौचालय निर्माण में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक नरेन्द्र धाकड़ पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है।

.

ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक ने ग्रामवासियों के लिए स्वीकृत शौचालयों की राशि तो निकाल ली, लेकिन न तो शौचालय बनवाए गए और न ही लाभार्थियों को कोई राशि दी गई। जांच में खुलासा हुआ कि कुछ मृत व्यक्तियों के नाम पर भी शौचालय की राशि निकाली गई है।

दोहरे भुगतान का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के साथ बनने वाले शौचालयों का दोहरा भुगतान लिया गया है। कागजों में शौचालय निर्माण पूरा दिखाया गया, जबकि वास्तविकता में कई घरों में शौचालय का निर्माण ही नहीं हुआ।

लोग बोले- पूर्व शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई

गांव के ताराचंद धाकड़ सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस भ्रष्टाचार की शिकायत पहले भी की गई थी। जांच रिपोर्ट भी तैयार की गई, लेकिन रोजगार सहायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब ग्रामीणों ने मामले में कड़ी जांच और दोषी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही निकाली गई राशि की वसूली की भी मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here