Home मध्यप्रदेश 24 hour monitoring of the road built on the Bhopal-Rajgarh border |...

24 hour monitoring of the road built on the Bhopal-Rajgarh border | भोपाल-राजगढ़ की बॉर्डर पर बने रास्ते की 24 घंटे निगरानी: स्टॉपडैम में पानी भरा, फिर भी गुजर रहे थे लोग; पटवारी-कोटवार तैनात – Bhopal News

15
0

[ad_1]

स्टॉप डैम में पानी होने के बावजूद लोग वैकल्पिक रास्ता पार कर रहे थे।

भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर बने पार्वती नदी के वैकल्पिक रास्ते पर अब 24 घंटे निगरानी होगी। स्टॉप डैम में पानी होने के बावजूद यहां से लोग गुजर रहे थे। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था। इसके चलते सोमवार की रात में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने जेसीबी से खुदाई

.

बैरसिया एसडीएम शर्मा ने बताया, नायब तहसीलदार, पटवारी और कोटवार की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, नरसिंहगढ़ एसडीएम को सूचित किया गया है। संभावित खतरे को देखते हुए बरायठा पुल पर आवाजाही रोकने का निर्णय लिया है। अब लोगों को भोपाल या राजगढ़ आने-जाने के लिए सेमलापार, सीलखेड़ा, लखनवास, संवासी, दूधियादीवान होकर गुजरना होगा।

मंगलवार को ब्रिज और वैकल्पिक रास्ते से पहले ट्रैफिक को डायवर्ट करने का काम किया गया। ताकि, लोग ब्रिज की तरफ न आ सके। बैरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर मेगरा-नवीन जोड़ तक प्रमुख स्थलों पर साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।

सोमवार रात में ही एसडीएम आशुतोष शर्मा समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था।

सोमवार रात में ही एसडीएम आशुतोष शर्मा समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था।

स्टॉप डैम में पानी भरा, रास्ते के ऊपर से निकला बता दें कि करीब पांच महीने पहले पार्वती नदी का 49 साल पुराने ब्रिज को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। लोगों को गुजरने में कोई परेशानी न हो, इसलिए ब्रिज से कुछ दूर स्टॉप डैम के पास ही रेत, बोल्डर से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया।

तेज बारिश होने से स्टॉप डैम में अच्छा पानी आ गया है, जो वैकल्पिक रास्ते के ऊपर तक भर गया है। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। लिहाजा, एक सप्ताह पहले वैकल्पिक रास्ता भी बंद कर दिया गया था।

जेसीबी की मदद से वैकल्पिक रास्ते को बंद कर दिया गया।

जेसीबी की मदद से वैकल्पिक रास्ते को बंद कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here