Home मध्यप्रदेश Seoni News: Two Innocent Twin Children Died After Falling Into A Septic...

Seoni News: Two Innocent Twin Children Died After Falling Into A Septic Tank Filled With Water – Madhya Pradesh News

36
0

[ad_1]

केवलारी थाना क्षेत्र के खापा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच साल के दो जुड़वां भाइयों की मौत हो गई। दोनों मासूम खेलते-खेलते घर के पीछे बने अधूरे सेप्टिक टैंक में गिर गए, जो बारिश का पानी भरने से जानलेवा गड्ढा बन चुका था। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं। गांव निवासी रामजी झारिया ने अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खुदवाया था। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण यह गड्ढा चार फीट तक पानी से भर गया। शनिवार शाम करीब 4 बजे रामजी के जुड़वां बेटे प्रबल और प्रभात खेलते-खेलते इसी गड्ढे में जा गिरे।

Trending Videos

काफी देर तक बच्चे जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। जब घर के पीछे गड्ढे में झांककर देखा गया तो दोनों मासूमों के शव पानी में मिले। यह नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। चीख-पुकार मच गई और गांव वाले मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही केवलारी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी शिवशंकर रामटेके ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी भेजा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-होलकर महाराज ने शुरू की इंदौर मोहर्रम परंपरा, आज भी राजवाड़ा के चक्कर लगाता है सरकारी ताजिया

एक लापरवाही, दो मासूम जिंदगियां निगल गई

गांव में चर्चा है कि यदि अधूरे टैंक को ढका गया होता या उसके चारों ओर सुरक्षा के इंतजाम होते, तो यह हादसा टल सकता था। अब प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा के अभाव ने दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे अधूरे निर्माण स्थलों की समय-समय पर जांच हो और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here