Home मध्यप्रदेश Day temperature in Indore dropped by 2 degrees | इंदौर में अब...

Day temperature in Indore dropped by 2 degrees | इंदौर में अब राहत की रिमझिम, पारा 2 डिग्री गिरा: दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3 डिग्री का फासला; आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम – Indore News

33
0

[ad_1]

प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, लेकिन इंदौर में अब भी सिर्फ रिमझिम और हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। शनिवार को पांच दिन बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की, कहीं तेज बारिश हुई। हालांकि तेज बारिश का दौर केवल 8 से 10 मिनट का ही रह

.

शनिवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री घटकर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान भी गिरकर 23.4 डिग्री पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में केवल 3 डिग्री का अंतर रहा। रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

3 सिस्टम की वजह से ऐसी स्थिति

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में बारिश के 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें दो ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम हैं। इस वजह से अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यह सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यानी 9 जुलाई तक प्रदेश के आधे हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।

इस बार एक दिन लेट पहुंचा मानसून

इस साल देश में मानसून तय समय से 8 दिन पहले ही आ गया था। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में यह समय से पहले पहुंच गया, जिससे उम्मीद थी कि एमपी में भी यह जल्दी पहुंचेगा। लेकिन मानसून करीब 15 दिन तक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अटका रहा, जिससे मध्यप्रदेश में देरी हो गई। आखिरकार मानसून 16 जून को एमपी में दाखिल हुआ, जो सामान्य समय से एक दिन देर था।

इंदौर के एक हफ्ते का तापमान और बारिश

दिन दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
29 जून 28.4 (-5) 22.2 (-1) 1.2
30 जून 27.4 (-5) 23 (0) 1.4
1 जुलाई 30.4 (-2) 23.2 (0) 1.3
2 जुलाई 29.4 (-3) 23.8 (+1) 0.4
3 जुलाई 29.1 (-4) 23.6 (0) 4.1
4 जुलाई 28 (-4) 23.6 (0) 0.1
4 जुलाई 28 (-4) 23.6 (0) 0.1
5 जुलाई 26.4 (-5) 23.4 (0) 4.6

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here