Home मध्यप्रदेश Third gate of buffer zone opened in Bandhavgarh Tiger Reserve | बांधवगढ़...

Third gate of buffer zone opened in Bandhavgarh Tiger Reserve | बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुला बफर जोन का तीसरा गेट: ज्वालामुखी गेट से 30 किमी अंदर जा सकेंगे टूरिस्ट, बाघ समेत अन्य वन्य जीवों को देख सकेंगे – Umaria News

16
0

[ad_1]

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मानपुर बफर परिक्षेत्र में ज्वालामुखी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया है। यह बफर जोन का तीसरा गेट है। इससे पहले पचपेड़ी और पनपथा बफर जोन में पर्यटक सफारी कर रहे थे।

.

ज्वालामुखी गेट में 30 किलोमीटर का पर्यटन मार्ग है। इसे पांच अलग-अलग रूट में विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों में पर्यटकों को बाघ, भालू, तेंदुआ और अन्य शाकाहारी-मांसाहारी वन्य प्राणियों के दर्शन होंगे। यहां चिंकारा भी अधिक संख्या में दिखाई देते हैं।

क्षेत्र में दुर्लभ वनस्पतियों के साथ ऐतिहासिक स्थल ज्वालामुखी के भी दर्शन कर सकेंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि सभी मार्गों को दुरुस्त कर दिया गया है। टाइगर रिजर्व के सभी क्षेत्रों में बाघ देखने को मिलते हैं।

प्रबंधन ने कोर एरिया में सफारी बंद होने के बाद बफर में सफारी शुरू करने का निर्णय लिया है। शुरुआती एक सप्ताह तक सफारी नि:शुल्क रहेगी। इसके बाद टिकट जारी किए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here