Home मध्यप्रदेश Shahdol News: Elderly Couple Died Due To Wall Collapse In Majhauli Of...

Shahdol News: Elderly Couple Died Due To Wall Collapse In Majhauli Of Keshav – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

केशवाही के मझौली क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। बीती रात हुई तेज बारिश में दीवार ढहने एक बुजुर्ग दंपती की दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय दोनों सो रहे थे, तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह 4 बजे की है। जवाहर महरा (65) और उनकी पत्नी डोमनिया महरा (60) अपने घर के भीतर सो रहे थे, जब अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दोनों बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। उनका पोता, जो पास ही सो रहे था वह सुरक्षित है।

पुलिस के अनुसार बाजू के कमरे में बुजुर्ग दंपती के पुत्र और बहू सोए हुए थे। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर दोनों ने दौड़ लगा दी और आस पड़ोस के लोगों की मदद मांग कर मलबे को हटाया गया। घायल अवस्था में दोनों बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पोता जो बुजुर्ग का दंपती के पास सोया हुआ था, वह जहां मालवा गिरा है वह उससे काफी दूर था।

ये भी पढ़ें-  हिंदी में मेडिकल परीक्षा देने पर फीस में 50% छूट, मध्य प्रदेश बना देश का पहला राज्य

चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश, कच्चे मकान की दीवार तेज बारिश के कारण भीग गई थी और रात में गिर गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने तेज आवाज सुनकर दौड़कर मदद की। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर दोनों को निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दी गई थी। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच अपनी जांच कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है। मौके पर राजस्व और पुलिस के अधिकारी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है, बीती रात काफी बारिश हुई है। जिससे निचले स्तर में जल भराव हो गया है कई नदी नाले उफान में है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here