[ad_1]
Last Updated:
PM Modi in Argentina: पीएम नरेंद्र मोदी की अर्जेंटीना यात्रा पर भारतीय प्रवासियों और स्थानीय लोगों में उत्साह है. भारतीय समुदाय ने इसे सपने के सच होने जैसा बताया और पीएम मोदी को करीब से देखने पर खुशी जाहिर की.
अर्जेंटीना में भारतीय प्रवासियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी की अर्जेंटीना यात्रा पर भारतीय प्रवासियों में उत्साह.
- भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी को करीब से देखने पर खुशी जाहिर की.
- बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी से मिलकर भगवान के दर्शन जैसा अनुभव बताया.
भारतीय समुदाय की एक महिला सदस्य ने आईएएनएस से बातचीत में कहा , “हमारे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी को इतने करीब से देख पाएंगे. उन्हें इतने करीब से देखना पिछले जन्म का आशीर्वाद जैसा लगता है. मुझे लगता है कि पीएम मोदी के रहते हम सुरक्षित हैं.”
एक अन्य भारतीय प्रवासी मनोज कुमार ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री यहां आए हैं. मैं उनसे मिला हूं और यह बहुत अच्छी बात है. मैं उनसे सात साल पहले भी मिला था, जब वे यहां आए थे.”
एक अन्य भारतीय प्रवासी ने कहा, “आज हमें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का शानदार अवसर मिला और हम यहां आकर बहुत खुश हैं.” एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है और बहुत खुशी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे मैंने भगवान के दर्शन कर लिए हों, जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे और उनको देखकर ऐसा लगा कि जैसे मेरे लिए किसी मंदिर के दरवाजे खुल गए हों.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


