Home देश/विदेश West Bengal News: ‘मैं कैबिनेट मंत्री हूं, मेरी ही पार्टी के लोगों...

West Bengal News: ‘मैं कैबिनेट मंत्री हूं, मेरी ही पार्टी के लोगों ने मुझे पीटा’, ममता के खास की धमकी – TMC छोड़ दूंगा!

36
0

[ad_1]

Last Updated:

'मैं मंत्री हूं, मेरी ही पार्टी के लोगों ने मुझे पीटा', ममता के खास की धमकी

पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी पर हमला किया गया था. (फाइल फोटो)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के जन शिक्षा विस्तार और पुस्तकालय विभाग के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी की कार पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब वे बर्धमान जा रहे थे. घटना के बाद चौधरी ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि हमला उनकी अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा किया गया.

सिद्दीकुल्ला चौधरी ने न्यूज़18 से खास बातचीत में कहा, “अगर पार्टी ने इस हमले के पीछे टीएमसी के अहमद हुसैन शेख (पंचायत समिति, अध्यक्ष) को बाहर नहीं निकाला, तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. मैं कैबिनेट मंत्री हूं, कोई इस तरह से हमला कैसे कर सकता है. ये सारी बातें पुलिस के सामने हुई हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. पुलिस ने ये सारी चीजें देखी हैं.”

चौधरी ने आगे कहा, “मैंने सीएम ऑफिस को सूचित कर दिया है. फिरहाद हकीम ने आज सुबह मुझे फोन किया और उन्होंने कहा कि न्याय होगा. मैं देख रहा हूं, अगर अहमद हुसैन को बाहर नहीं निकाला गया तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा.” घटनास्थल से मिली तस्वीरों में चौधरी की कार का विंडशील्ड क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है तथा वाहन के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

‘मैं मंत्री हूं, मेरी ही पार्टी के लोगों ने मुझे पीटा’, ममता के खास की धमकी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here