Home देश/विदेश Scholarship: स्टूडेंट्स को हर महीने मिलेंगे 43,000, घूमने-फिरने के लिए भी मिलेगा...

Scholarship: स्टूडेंट्स को हर महीने मिलेंगे 43,000, घूमने-फिरने के लिए भी मिलेगा पैसा!

18
0

[ad_1]

University scholarships: अगर आप विदेश में पढ़ने का सपना देखते हैं,लेकिन खर्चे की टेंशन सताती है तो उज्बेकिस्तान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकता है. ये मध्य एशियाई देश न सिर्फ दुनिया के सबसे किफायती देशों में से एक है, बल्कि यहां के लोग भी काफी फ्रेंडली हैं. ऊपर से बड़ी तादाद में भारतीय स्टूडेंट्स यहां पढ़ाई कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि उज्बेकिस्तान की फुली-फंडेड स्कॉलरशिप से आप कैसे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं…

Foreign University Scholarship: क्या है ये स्कॉलरशिप?

उज्बेकिस्तान सरकार भारतीय स्टूडेंट्स को बुला रही है और उनके लिए ‘सिल्क रोड इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल हेरिटेज’ में फुली-फंडेड स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है.ये यूनिवर्सिटी समरकंद जैसे पुराने और खूबसूरत शहर में है,जो इतिहास और संस्कृति से भरपूर है.ये स्कॉलरशिप अकेडमिक ईयर 2025-26 के लिए है और खास तौर पर टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, आर्कियोलॉजी, म्यूजियम स्टडीज और रेस्टोरेशन एंड मैनेजमेंट जैसे मास्टर्स कोर्सेज के लिए है. विदेश में पढ़ाई का सबसे बड़ा डर खर्चा होता है, लेकिन यहां टेंशन लेने की जरूरत नहीं.इस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस पूरी तरह फ्री होगी.साथ में हर महीने 43,000 रुपये की स्टाइपेंड भी मिलेगी. इतना ही नहीं, घूमने-फिरने के लिए भी पैसा मिलेगा.

Benefits of Scholarship: स्कॉलरशिप के फायदे

ये स्कॉलरशिप आपको ढेर सारे बेनिफिट्स देगी:
– भारत से उज्बेकिस्तान और वापस आने के लिए हवाई टिकट फ्री मिलेगा.
– हर महीने 500 डॉलर (लगभग 43,000 रुपये) स्टाइपेंड मिलेगा, जिससे खर्चे आसानी से चल जाएंगे.
– रहने के लिए महीने के 100 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) मिलेंगे.
– उज्बेकिस्तान में दो बार कल्चरल विजिट के लिए 100 डॉलर (लगभग 8,500 रुपये) मिलेंगे, ताकि आप वहां की खूबसूरती एक्सप्लोर कर सकें.

How to Apply for Scholarship: कैसे और कहां अप्लाई करे?

अगर आपको ये मौका चाहिए तो जल्दी करें.अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2025 है. आइए जानते हैं कि कैसे अप्‍लाई करें-
– यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल पोर्टल admissions.univ-silkroad.uz पर जाएं.
– ऑनलाइन अप्लाई करें.सब्जेक्ट्स की पढ़ाई पूरी तरह अंग्रेजी में होगी तो लैंग्वेज की चिंता न करें.
– ये स्कॉलरशिप SCO (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन)देशों के साथ एजुकेशनल रिश्ते मजबूत करने के लिए शुरू की गई है, जिसमें भारत भी शामिल है.

क्या हैं शर्तें?

स्कॉलरशिप पाने के लिए कुछ कंडीशंस फॉलो करनी होंगी-
– आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए.
– ग्रेजुएशन पूरा हो और डिग्री होनी चाहिए.
– एक सीवी और फोटो जमा करनी होगी.
– IELTS में 6.0 बैंड स्कोर चाहिए लेकिन अगर आपकी बैचलर डिग्री अंग्रेजी में है तो IELTS की जरूरत नहीं.
-Contributing to the development of tourism of the SCO countries टॉपिक पर डेढ़ पेज का निबंध लिखना होगा.

यूनिवर्सिटी और सुविधाएं

सिल्क रोड यूनिवर्सिटी एक स्मार्ट कैंपस है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं हैं. इस यूनिवर्सिटी में बार-रेस्तरां, होटल के कमरे, जिम, पूल और डिजिटल लाइब्रेरी. ये जगह पढ़ाई के साथ-साथ एक्सपीरियंस करने लायक है, लेकिन ध्यान रखें कि भारत सरकार इस सेलेक्शन में शामिल नहीं है. आखिरी फैसला उज्बेकिस्तान सरकार का होगा.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here