Home मध्यप्रदेश Patwari reached the spot after drinking alcohol on duty | भिंड में...

Patwari reached the spot after drinking alcohol on duty | भिंड में ड्यूटी पर शराब पीकर पहुंचा पटवारी: ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर अफसरों को भेजा; SDM बोले- कार्रवाई की जाएगी – Bhind News

34
0

[ad_1]

ग्रामीणों ने नशे की हालत में पटवारी का वीडियो बना लिया।

भिंड के आलमपुर उप तहसील के गांगेपुरा में पटवारी के नशे में काम करने का मामला सामने आया है। हल्का पटवारी विजय सिंह तोमर को ग्रामीणों ने नशे की हालत में वीडियो बनाकर तहसीलदार रमाशंकर शर्मा और लहार एसडीएम विजय सिंह यादव को भेजा है।

.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब कुछ ग्रामीण खेती-किसानी के दस्तावेजों के लिए पटवारी से मिलने पहुंचे, तो उन्हें पटवारी नशे की हालत में मिला। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

पटवारी नशे की हालत में हल्के में सरकारी काम कर रहा था।

पटवारी नशे की हालत में हल्के में सरकारी काम कर रहा था।

ग्रामीण बोले- हमेशा नशे में ड्यूटी करते है पटवारी

गांगेपुरा के ग्रामीणों ने इससे पहले भी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की थी कि पटवारी नशे में ड्यूटी करने आता है। इसके कारण सीमांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण, छात्रों के जाति प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी फील्ड रिपोर्टिंग के लिए मौके पर भी नहीं जाता।

अधिकारी बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए गए हैं और जांच के बाद पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here