Home मध्यप्रदेश Missing child found by father after 21 hours | 21 घंटे बाद...

Missing child found by father after 21 hours | 21 घंटे बाद पिता के घर मिला लापता मासूम: भिंड पुलिस ने 90 CCTV कैमरे खंगाले, पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद – Bhind News

33
0

[ad_1]

भिंड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गुरुवार दोपहर लापता हुआ 5 साल का मासूम शुक्रवार को 21 घंटे बाद फूफ में अपने पिता के घर से मिला। पुलिस ने शहरभर में 90 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। एक फुटेज में बच्चा बाइक पर दो युवकों के साथ दिखा। जब ये फुटेज

.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रुचि तोमर ने गुरुवार शाम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बेटा वंश दोपहर से लापता है। उसने बताया कि वह दोपहर 12 बजे लहार रोड गई थी और जब 2 बजे लौटी तो बेटा घर पर नहीं मिला। तलाश के बाद भी जब पता नहीं चला, तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया।

5 टीमों ने मिलकर 90 कैमरे देखे टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, SP डॉ. असित यादव के निर्देश पर 5 पुलिस टीमों ने वीरेंद्र वाटिका, जेल रोड, लहार रोड, सब्जी मंडी, इटावा रोड सहित शहरभर के 90 से ज्यादा कैमरों के फुटेज खंगाले। रात करीब ढाई बजे एक फुटेज में बच्चा बाइक पर दो युवकों के साथ दिखा।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा बरामद किया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा बरामद किया।

मां ने फुटेज में पति-देवर को पहचाना सुबह जब फुटेज मां रुचि तोमर को दिखाए गए तो उसने बताया कि बाइक सवार उसका पति यदुवीर सिंह और देवर हैं। पति से विवाद के चलते वह अलग रह रही थी। पुलिस तुरंत फूफ पहुंची, जहां यदुवीर ने बताया कि कोर्ट से लौटते वक्त बच्चा रास्ते में रोता हुआ मिला, जिसे वे घर ले आए।

बच्चा सुरक्षित मां को सौंपा गया शुक्रवार दोपहर पुलिस ने बच्चा बरामद कर मां के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है और अब मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।

एक फुटेज में बालक बाइक पर दिखा और 21 घंटे बाद उसे फूफ में पिता के घर से सुरक्षित बरामद कर मां के सुपुर्द किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here