[ad_1]
कटनी तहसीलदार अजीत तिवारी ने बताया कि रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां इलाके में स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट अवैध हुक्का बार चलाए जाने की शिकायतों पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें रात 9 बजे अचानक दबिश देते हुए तीसरी मंजिल में चल रहे हुक्का बार पर दबिश देते हुए मौके से 2 हुक्का, 2 पाइप, 4 फ्लेवर सहित अन्य सामग्री जब्त हुई जिसके संचालक योगेश रावलानी पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। तो वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय गेट के मुख्य गेट पर स्थित NH 7 रेस्टोरेंट पर भी छापेमार कार्रवाई की गई, जहां 20 हुक्का, 9 पाइप, 10 प्रकार के फ्लेवर जिसमें 6 पैक तो 4 खुले मिले थे जिसकी जब्ती बनाई है।
ये भी पढ़ें- आसमान से निगरानी के साथ आंसू गैस भी फायर करेगा पुलिस का ‘मिनी कॉप्टर’, जानें खूबियां
संयुक्त टीम की जांच में NH 7 रेस्टोरेंट पर बड़ी संख्या में शराब की और बीयर की खाली बोतल पड़ी मिली थी। जिस पर जिला प्रशासन ने न सिर्फ शराब की खाली बोतलों का पंचनामे कार्रवाई में जिक्र किया बल्कि नशे के कारोबार हुक्का बार की सभी चीजों की जब्ती बनाई है। तहसीलदार अजीत तिवारी के मुताबिक ऑलिव रेस्टोरेंट संचालक योगेश रावलानी के विरुद्ध रंगनाथ थाने पर तो NH 7 रेस्टोरेंट संचालक अभिषेक बगड़िया के विरुद्ध अवैध हुक्का संचालित करने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कराया जाएगा। फिलहाल देर रात तक चली पूरी कार्रवाई से शहर में संचालित रेस्टोरेंट और होटल संचालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
[ad_2]
Source link



