Home मध्यप्रदेश Follow-up records of BP-sugar patients were not found at the health center...

Follow-up records of BP-sugar patients were not found at the health center | स्वास्थ्य केंद्र पर बीपी-शुगर मरीजों के फॉलोअप रिकॉर्ड नहीं मिले: टीककरण सत्र में नहीं मिले सीएचओ; सीएमएचओ को निरीक्षण में मिलीं असुविधाएं – rajgarh (MP) News

34
0

[ad_1]

राजगढ़ के स्वास्थ्य केंद्रों में बीपी, शुगर के मरीजों का फॉलोअप रिकॉर्ड नहीं मिला। सिविल अस्पताल ब्यावरा में इंजेक्शन कक्ष अव्यवस्थित मिला। आयुष्मान कार्ड की प्रगति भी असंतोषजनक मिली। सीएमएचओ ने सभी सीबीएमओ और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को एक सप्ताह में

.

शुक्रवार को खिलचीपुर ब्लॉक के कुंडीबे सब हेल्थ सेंटर और ग्राम रूपरेल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभा पटेल ने निरीक्षण किया।

कुंडीबे सब हेल्थ सेंटर में टीकाकरण सत्र के दौरान सीएचओ अनुपस्थित थे। इससे पहले गुरुवार को नरसिंहगढ़ के सब हेल्थ सेंटर गनियारी और मंडावर का निरीक्षण किया गया। यहां स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े सवालों पर सीएचओ की जानकारी असंतोषजनक पाई।

साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए डॉ. पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए रिकॉर्ड का होना आवश्यक है। उन्होंने ब्यावरा अस्पताल में निरंतर साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही सीबीएमओ और उनके स्टाफ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी आनंद भरद्वाज, डीसीएम सुनील वर्मा और जय सोनी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here