Home मध्यप्रदेश Shahdol’s Bansagar bridge is closed again | शहडोल का बाणसागर पुल पर...

Shahdol’s Bansagar bridge is closed again | शहडोल का बाणसागर पुल पर फिर से बंद हुआ: विभाग ने बिना सूचना उठाया कदम, 10 जुलाई को अधिकारी करेंगे सुरक्षा जांच – Shahdol News

36
0

[ad_1]

शहडोल में रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के बाणसागर पुल पर वाहनों का आवागमन कुछ घंटों बाद ही फिर से बंद कर दिया गया है। विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कदम उठाया है। मार्ग पर कोई सूचना नहीं लगाई गई और बैरिकेड्स भी हटा दिए गए।

.

पुल तक पहुंचकर डायवर्ट रूट से वापस लौट रहे छोटे वाहन

एमपीआरडीसी के अधिकारी सिंह ने बताया कि कुछ वाहन चालकों ने बिना इजाजत पुल का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। पुल की मरम्मत को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। सोन नदी पर बने इस पुल को क्षतिग्रस्त होने के बाद सुधारा गया था। चार दिन पहले ही चार पहिया वाहनों और यात्री बसों को आवागमन की इजाजत दी गई थी।

भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुल को बंद करना पड़ा है।

भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुल को बंद करना पड़ा है।

दोनों तरफ मिट्टी डालकर बंद किया गया मार्ग

रात में भारी वाहनों के चलने से पुल को नुकसान की आशंका जताई गई। शिकायत मिलने के बाद दोनों तरफ मिट्टी डालकर मार्ग को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 10 जुलाई को पुल का विधिवत निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही यह तय होगा कि पुल वाहनों के लिए सुरक्षित है या नहीं।

पहले वाहन बुढ़वा होकर रीवा और प्रयागराज जा रहे थे। अब उसी मार्ग से आवागमन शुरू कर दिया गया है। कुछ वाहनों को बाणसागर पुल से जाने की इजाजत थी। लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुल को बंद करना पड़ा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here